Hindi Newsविदेश न्यूज़israel new attack in gaza and killed 14 more amid talk on ceasefire

इस नरक से निकालो; सीजफायर की खबरों के बीच इजरायल ने गाजा में फिर बिछाई लाशें, मौतें 45000 पार

  • गाजा सिटी में हुए इस हमले में दाराज इलाके में तबातिबी परिवार के घर को निशाना बनाया गया। लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने इमारत पर हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी। अटैक में 14 लोग मारे गए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

लेबनान और अब सीरिया के अलावा इजरायली सेना का गाजा में हमला नहीं थमा है। इजरायली सेना ने आज सुबह गाजा सिटी में बमबारी की और एक झटके में 14 लोगों की जान ले ली। हमला एक आवासीय इमारत में किया गया। इजरायल का यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर को लेकर वार्ता चल रही है। इजरायली हमले से गाजा में मरने वालों की संख्या 45000 से ज्यादा हो गई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इजरायली हमले की एक बार फिर निंदा करते हुए दुनिया से आह्वान किया कि गाजा के लोगों को इस नरक से बाहर निकालो।

गाजा सिटी में हुए इस हमले में दाराज इलाके में तबातिबी परिवार के घर को निशाना बनाया गया। फुटेज में हमले के बाद आग जलती हुई दिखाई दे रही है, जबकि बचावकर्मी मलबे के बीच से जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमला गाजा शहर के पूर्वी भाग में हुआ है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पर इजरायल का ताजा हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के हुआ है। इसलिए हमले में इतने पैमाने पर लोग मारे गए। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने युद्धविराम का आह्वान किया तथा उत्तरी गाजा के एकमात्र कार्यरत अस्पताल में "भयावह" स्थिति की चेतावनी दी।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बेत लाहिया में स्थित कमाल अदवान अस्पताल के बारे में कहा, "अस्पताल में हालात बेहद भयावह हैं। यह शहर इजरायली सेना द्वारा किए गए भीषण हमलों का गवाह है। हम स्वास्थ्य सेवा की सुरक्षा और इस नरक को रोकने का आग्रह करते हैं! युद्ध विराम ही एकमात्र विकल्प है!"

इजरायली हमले में 13000 छात्रों की मौत

फिलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि युद्ध की शुरुआत से अब तक गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट में 12,799 से अधिक छात्र मारे गए हैं और कम से कम 20,942 घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें