VIDEO: लेबनान में इजरायली हमले का नमूना, मिसाइल ने इमारत को उड़ाया, 4 सेकंड में मलबा
- इजरायल का कहर लेबनान की धरती पर कितना पड़ रहा है, इसका नमूना बुधवार को सामने आया, जब महज 4 सेकंड के भीतर बेरूत के रिहायशी इलाके में मिसाइल ने इमारत को मलबा बना दिया। देखिए मंजर
लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण लड़ाई जारी है। इजरायली सेना महज 30 दिन पहले शुरू हुई इस लड़ाई में 1600 लोगों की जान ले चुकी है। इसमें अधिकतर हिजबुल्लाह के कमांडर और आतंकी शामिल हैं। इजरायल का कहर लेबनान की धरती पर कितना पड़ रहा है, इसका नमूना बुधवार को सामने आया, जब महज 4 सेकंड के भीतर बेरूत के रिहायशी इलाके में मिसाइल ने इमारत को मलबा बना डाला। हमले के बाद घटनास्थल पर सिर्फ धूल की आंधी नजर आई। आस-पास अपने कामों में व्यस्त लोगों में दहशत मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बेरूत के रिहायशी इलाके में इजरायली हमले के एक छोटे से नमूने ने दुनिया को दिखा दिया कि इजरायल अपने दुश्मन पर किस कदर हमला कर रहा है। इजरायली मिसाइल ने बहुमंजिला इमारत को पलभर में मलबा बना दिया। इस घटना में लोगों के मारे जाने या हताहत होने की सूचना नहीं है। द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार , हमले से 40 मिनट पहले इजरायल ने अरबी भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दो इमारतों को खाली करने का आदेश दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, यह बहुमंजिला इमारत कथित तौर पर तायौनेह में स्थित थी। यह हॉर्श बेरूत नामक शहर के पार्क के बगल में है। घटना के वायरल वीडियो से पता चला है कि मिसाइल के हमले का प्रभाव इतना भयावह था कि इसने कुछ ही सेकंड में पूरी इमारत को ढहा दिया।
इजरायली हमलों से बौखलाया हिजबुल्लाह
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दुनियाभर में इजरायली हमले के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है। स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं को नुकसान का आकलन करने और प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। इस बीच, लेबनान के हिजबुल्लाह आंदोलन ने मंगलवार को कहा कि इजरायल के साथ लड़ाई जारी रहने तक कोई बातचीत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।