Hindi Newsविदेश न्यूज़israel kill hezbollah killing machine Salim Jamil Ayyash in air strike wanted from US reward 10 millian

हिजबुल्लाह का किलिंग मशीन अय्याश इजरायल के हाथों ढेर, अमेरिका ने रखा था 85 करोड़ का इनाम

ऐसी रिपोर्ट है कि इजरायली सेना ने लेबनान में हवाई हमले के दौरान हिजबुल्लाह के किलिंग मशीन अय्याश को मार गिराया। अय्याश बेहद खूंखार किस्म का आतंकी था और अमेरिका को भी इसकी लंबे समय से तलाश थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:44 PM
share Share

लेबनान में जमीनी औऱ हवाई हमले के बीच इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के किलिंग मशीन अय्याश को मार गिराया। सऊदी अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने उत्तरी लेबनान में अय्याश को ढेर कर दिया। अय्याश हिजबुल्लाह के सबसे खूंखार आतंकियों में एक था। इसकी अमेरिका को भी लंबे समय से तलाश थी। अमेरिका ने इस पर 85 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अपुष्ट रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सीरियाई शहर अल-कुसायर के निकट हुए हमले में अय्याश की मौत हो गई। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, अय्याश बेहद खूंखार आतंकी था और कई निर्दोषों की जान लेने का आरोपी भी है। अमेरिका ने उससके सिर पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था। वह हिजबुल्लाह की यूनिट 151 किलिंग दस्ते के लिए काम करता था।

2020 में, अय्याश को 2005 में बेरूत में एक आत्मघाती बम विस्फोट में लेबनान के पूर्व प्रधान मंत्री रफीक हरीरी की हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र समर्थित न्यायाधिकरण द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

लेबनान में कब्रिस्तान के नीचे सुरंग मिली

इजरायली सेना का कहना है कि इस सप्ताह दक्षिणी लेबनान में सक्रिय इज़रायली सैनिकों ने एक कब्रिस्तान के नीचे हिज़्बुल्लाह की एक बड़ी सुरंग मिली है। उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। इज़रायली वायु सेना की शालदाग इकाई और 36वीं डिवीजन की जमीनी सेना ने इस सप्ताह इस जगह पर छापा मारा। आईडीएफ का कहना है कि सुरंग का एंट्री गेट कब्रिस्तान में छिपा हुआ था।

आईडीएफ का कहना है कि सैनिकों को सुरंग के भीतर कमांड और कंट्रोल रूम, सोने के कमरे और हथियारों के भंडार मिले हैं। आईडीएफ द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में सुरंग में दर्जनों हथियार और अन्य सैन्य उपकरण रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। आईडीएफ के अनुसार, इस सुरंग का उपयोग हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर आक्रमण की योजना के लिए किया जाता था। सेना का कहना है कि सुरंग का नक्शा तैयार होने के बाद, उसमें 4,500 क्यूबिक मीटर कंक्रीट डालकर उसे सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें