Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel is just one step away from victory Benjamin Netanyahu says meant something else

इजरायल जीत से एक कदम दूर... बेंजामिन नेतन्याहू ने 5 महीने बाद किया खुलासा- मतलब कुछ और था

  • विदेशी मीडिया ने बेंजामिन नेतन्याहू से पूछा कि उन्होंने अप्रैल में कहा था कि वो जीत से एक कदम दूर हैं। अब पांच महीने बाद नेतन्याहू का कहना है कि उनके कहने का मतलब कुछ और था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:30 AM
share Share

इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से दोनों के बीच सुलह कराई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेशी मीडिया से खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि पांच महीने पहले इजरायली पीएम ने कहा था कि वो जीत से सिर्फ एक कदम दूर हैं लेकिन, ऐसा लगता है कि देश ने अभी तक गाजा में वो लक्ष्य हासिल नहीं किया है, जिसके दावे किए जाते रहे हैं। अब नेतन्याहू ने सफाई में कहा कि उनके कहने का मतलब कुछ और था।

बेंजामिन नेतन्याहू से अप्रैल में किए गए उनके इस दावे के बारे में पूछा गया कि इजरायल हमास के खिलाफ "जीत से बस एक कदम दूर" है। पांच महीने पूरे हो जाने के बाद भी ऐसा लगता है कि देश ने वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है। यहां तक कि इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्ज़ाची हनेग्बी ने संभावना जताई है कि युद्ध 2025 तक जारी रहने की उम्मीद है।

नेतन्याहू ने पांच महीने बाद बताया असली मतलब

नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मैं जो कहना चाहता था, वह यह था कि हम उस महत्वपूर्ण चीज से एक कदम दूर थे, जो हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।" उनका इशारा राफा पर इजरायल द्वारा मई के शुरू में किए गए हमले की ओर था। नेतन्याहू ने कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि अगर हम राफा में नहीं जाते तो हमें यह जीत मिल सकती थी। राफा और फिलाडेल्फिया में जाने के लिए मुझे काफी अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी दबाव का सामना करना पड़ा।"

गाजा पर राज नहीं हमास से छीनना चाहता हूं

उन्होंने कहा, "अब हम हमास को सैन्य रूप से नष्ट करने की स्थिति में हैं। उनकी शासन क्षमता को नष्ट करने के लिए अभी भी काम किया जाना बाकी है। मैं गाजा पर शासन नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इसे हमास से छीनना चाहता हूं।"

इस बीच नेतन्याहू ने संभावित युद्ध विराम समझौते के प्रथम चरण के दौरान गाजा-मिस्र सीमा पर आईडीएफ की उपस्थिति बनाए रखने की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल फिलाडेल्फिया कॉरिडोर छोड़ देता है, तो वह वापस नहीं आ पाएगा। हम 42 दिनों तकनहीं जाने वाले हैं। हम वहीं हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें