Hindi Newsविदेश न्यूज़israel iran war updates Iraq accuses Israel of using airspace to attack

हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया; इजरायल की शिकायत लेकर UN पहुंचा ईरान का पड़ोसी

  • ईरान पर हुए इजरायली हमलों को लेकर इराक संयुक्त राष्ट्र पहुंचा है। इराक की तरफ से कहा गया है कि ईरान पर हमला करने के लिए इजरायल ने उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया है।

Upendra Thapak एएफपीMon, 28 Oct 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on

इराक ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इजरायल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इराक की तरफ से कहा गया है कि इजरायली जेट विमानों ने उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला की मौत के बाद ईरान ने इजरायल के ऊपर हवाई हमले किए थे, जिसका जवाब देते हुए इजरायल ने शनिवार को अपने युद्धक विमानों को भेजकर ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इराक का कहना है कि इस दौरान ही इजरायली विमानों ने उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, इराक सरकार ने सोमवार को एयरस्पेस उल्लंघन मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इराकी प्रवक्ता बसीम अलावादी ने कहा कि महासचिव गुटेरस को पत्र लिखकर हम ने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी। 26 अक्टूबर को ईरान पर हमला करने के लिए जयोनी ( इजरायली) युद्धक विमानों ने हमारी हवाई क्षेत्र और संप्रभुता का घोर उल्लंघन किया है।

ईरान के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाला इराक, इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है। उसे वह एक यहूदी राष्ट्र या जयोनी इकाई के रूप में बताता है।

ईरानी हमले का जवाब देने के लिए करीब 100 इजरायली युद्धक विमानों ने पिछले शनिवार को ईरान के अंदर जबरदस्त हमला किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजरायली विमानों ने ईरान के परमाणु केंद्रों और तेल सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया, बल्कि सैन्य और युद्धक सामग्री निर्माण करने वाले कारखानों पर निशाना बनाया है।

इस हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि हमें इजरायली हमले को ना तो ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बताना चाहिए और न ही ज्यादा कम करके बताना चाहिए। जो भी नुकसान हुआ है उसकी सही जानकारी देनी चाहिए। खामेनेई ने ईरान का इस हमले पर क्या जवाब होगा इसकी जानकारी तो नहीं दी पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि ईरान जवाब देगा। यह जवाब किस प्रकार का होगा यह ईरान की सरकार तय करेगी।

दूसरी तरफ इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने हम पर जब हमला किया था तो हमने दुनिया से और अपने आप से वादा किया था कि हम इस हमले का जवाब देंगे। हमने अपना वादा निभा दिया है। इजरायली सेना द्वारा ईरान पर की गई कार्रवाई सटीक और शक्तिशाली थी। इस हमले में ईरान को व्यापक नुकसान हुआ है।

इस हमले के बाद अमेरिका और इजरायल दोनों ने ही ईरान को धमकी दी है कि अगर उन्होंने इसके बाद बदले की कार्रवाई की तो उसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें