हम नेतन्याहू की कठपुतली नहीं... नईम कासिम ने ऐसा क्या कहा, हिजबुल्लाह-इजरायल में और ठनी
- Israel Hezbollah Ceasefire: इजरायल और हिजबुल्लाह में सीजफायर की संभावना कम नजर आ रही है। आतंकी ग्रुप के नए आका नईम कासिम ने इजरायल को दो टूक शब्दों में कहा कि वो उनकी शर्तों पर संघर्षविराम नहीं करेंगे।
Israel Hezbollah Ceasefire: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जंग खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल लेबनान के आतंकियों को जड़ से खत्म करना चाहता है तो हिजबुल्लाह अपने चीफ और कमांडरों को गंवाने के बाद भी झुकने को तैयार नहीं है। इस बीच हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम ने इजरायल को कड़ी चेतावनी दी। कासिम ने कहा कि युद्धविराम को लेकर हमने अपना पक्ष अमेरिका और अन्य मध्यस्थों को बता दिया है। हम इजरायल की शर्त पर युद्धविराम नहीं चाहते। गेंद अब इजरायल के पाले पर है और अगर वो युद्ध से ही इसका समाधान चाहता है तो हम भी तैयार हैं। हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना हमें आता है।
हिजबुल्लाह का सर्वेसर्वा बनने के बाद यह तीसरा मौका था, जब कासिम ने अपना भाषण दिया। पहले से रिकॉर्ड किए भाषण में कासिम ने कहा कि उसने युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव की समीक्षा की है और अपना जवाब दे दिया है, अब गेंद इजरायल के पाले में है। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू इस धारणा को खारिज कर दिया कि युद्धविराम के बाद भी इजरायल हिजबुल्लाह पर हमले जारी रख सकेगा, उन्होंने कहा कि इजरायल को लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
बेरूत का जवाब तेल अवीव से देंगे
कासिम का यह भाषण इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सा'र के उस बयान के बाद आया है, जब उन्होंने 100 विदेशी राजदूतों से कहा था कि इजरायल हिजबुल्लाह के साथ एक स्थायी समझौता चाहता है, लेकिन समझौते का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने का अधिकार भी उसे बनाए रखना होगा। कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह के पास आईडीएफ के साथ लंबे समय तक युद्ध जारी रखने के साधन हैं और हम कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है क्योंकि दुश्मन को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, उन्होंने आगे कहा कि वह बेरूत पर इजरायली हमलों का जवाब तेल अवीव को निशाना बनाकर देगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब दुश्मन अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर पाता तो इसका मतलब है कि हम जीत गए हैं।’’
इजरायल के कदम पर नजर रख रहा हिजबुल्लाह
कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह युद्ध विराम वार्ता को लेकर इजरायल के कदम की बारीकी से नजर रख रहा है। हम देखना चाहेंगे कि इजरायल क्या करता है और इसके क्या परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध विराम इजरायल की प्रतिक्रिया और प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गंभीरता पर निर्भर करता है।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर 2023 से हिजबुल्लाह सीमा पर स्थित इजरायली समुदायों और सैन्य चौकियों को लगातार निशाना बना रहा है। समूह का कहना है कि वह सीमा पर इजरायल को नुकसान, गाजा में किए जा रहे उसके हमले के जवाब में कर रहा है। इस साल सितंबर के अंत में इजरायल और हिजबुल्लाह के खिलाफ स्थिति युद्ध के रूप में तब बदल गई, जब इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले बढ़ा दिए। इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के अधिकांश नेता मारे जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।