Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel hamas latest war updates prime minister benjamin netanyahu on action

बहुत जल्द कीमत चुकाएगा हमास, 6 बंधकों की मौत से बौखलाया इजरायल; बड़े ऐक्शन की तैयारी

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने रविवार को कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में एक भूमिगत सुरंग में शनिवार को दो महिलाओं और चार पुरुषों सहित छह शव बरामद किए गए। आईडीएफ के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, हत्या इजरायली सैनिकों के पहुंचने से 48-72 घंटे पहले हमास के आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से की गई थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 12:58 PM
share Share

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को सप्ताहांत में गाजा स्थित सुरंग में छह बंधकों की कथित हत्या के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इजरायल इस नरसंहार को नजरअंदाज नहीं करेगा। हमास को इसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उन्होंने कहा कि यह कीमत 'बहुत जल्द' चुकानी पड़ेगी।

गौरतलब है कि इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने रविवार को कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में एक भूमिगत सुरंग में शनिवार को दो महिलाओं और चार पुरुषों सहित छह शव बरामद किए गए।

आईडीएफ के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, बंधकों की हत्या इजरायली सैनिकों के पहुंचने से 48-72 घंटे पहले हमास के आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से की गई थी। इन सभी छह लोगों को 07 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया गया था। इस दिन हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 अन्य को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया था।

इस बीच, हमास ने एक प्रेस वक्तव्य में पुष्टि की कि शवों को इजरायली सेना ने राफा में एक सुरंग से बरामद किया। हमास ने कहा कि वे लोग इजरायली गोलाबारी में मारे गए थे।

इस बीच रविवार और सोमवार को इजरायल में हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली, जिसमें नेतन्याहू से मांग की गई कि वे गाजा में बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम पर बातचीत करें।

वहीं, नेतन्याहू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इजरायल "फिलाडेल्फी कॉरिडोर से हटने वाला नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हमें इसे अपने नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है', जो मिस्र से गाजा में हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस मामले के संबंध में अपने मंत्रिमंडल में एकता का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें