Hindi Newsविदेश न्यूज़israel force deny to war in gaza open letter to pm Benjamin Netanyahu demands free to hostages

गाजा में खून-खराबे से तंग आ गई इजरायली फौज, नेतन्याहू पर फूट पड़ा गुस्सा, बगावत का ऐलान

  • गाजा में हो रहे खून-खराबे से तंज आकर इजरायली सेना बगावत पर उतर आई है। उन्होंने नेतन्याहू को खुला पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही युद्ध समाप्त नहीं होता और बंधकों की रिहाई नहीं होती तो वे युद्ध रोक लेंगे।

Gaurav Kala तेल अवीव, एएनआईTue, 15 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में खून-खराबे से तंग आ गई इजरायली फौज, नेतन्याहू पर फूट पड़ा गुस्सा, बगावत का ऐलान

गाजा में खून-खराबे के बीच इजरायली सेना अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आई है। दरअसल, गाजा में लड़ रहे सैनिक छह महीने से जारी खून-खराबे और बंधकों की घर वापसी में हो रही देरी को लेकर नेतन्याहू सरकार से तंग आ चुके हैं। एक चौंकाने वाली पहल में इजरायल की नामी गोलानी ब्रिगेड ने खुला पत्र जारी कर सरकार से कहा है, "अब इस युद्ध को खत्म करो और अपने लोगों को घर वापस लाओ!" उधर, अपने सैनिकों के इस कदम से बौखलाई नेतन्याहू सरकार ने सख्ती अपनाने की चेतावनी दी है। पत्र लिखकर युद्ध रोकने की धमकी देने और सरकार को सलाह के लिए सैनिकों को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है।

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में विरोध की यह आग केवल गोलानी ब्रिगेड तक सीमित नहीं है। इससे पहले इजरायली एयरफोर्स के 1000 रिज़र्व पायलट, 200 मिलिट्री डॉक्टर, नौसेना और आर्मर्ड कोर के सैकड़ों अफसरों ने भी ऐसे ही पत्रों पर दस्तखत किए हैं। सेना के भीतर बढ़ती इस असहमति ने नेतन्याहू सरकार की नींद उड़ा दी है।

नेतन्याहू की चेतावनी

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि जो भी सैनिक इस तरह की याचिकाओं पर हस्ताक्षर करेंगे, उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। लेकिन अब सवाल ये है कि जब खुद जंग लड़ने वाले ही "शांति" मांग रहे हैं, तो सरकार कब तक टालमटोल करती रहेगी? इधर, हमास ने भी संकेत दिए हैं कि वह नए संघर्षविराम प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, हालांकि उसने हथियार छोड़ने की किसी भी शर्त को सिरे से खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:गाजा में रक्तपात के बीच हमास और इजरायल नई डील के करीब, समझौते में क्या खास
ये भी पढ़ें:फिलिस्तीनियों के लिए कई देश; ट्रंप ने बताया गाजा को खाली कराने वाला पूरा प्लान

गाजा में भयावह हालात

गाज़ा के हालात बेहद भयावह हो चुके हैं। अब तक 50,983 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1,16,000 से ज़्यादा घायल हैं। वहीं, अक्टूबर 2023 में हमास के हमलों में 1,139 इज़राइली मारे गए थे और 200 से ज़्यादा लोग बंधक बना लिए गए थे। संयुक्त राष्ट्र की मानें तो अब वेस्ट बैंक भी जल रहा है। सिर्फ जनवरी और फरवरी 2025 में यहां 44,000 से अधिक लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए, जिनमें से ज़्यादातर उत्तर के युद्ध प्रभावित इलाकों से हैं। UN ने चेतावनी दी है— "अगर वक्त रहते हालात नहीं बदले, तो वेस्ट बैंक भी अगला गाज़ा बन जाएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें