गाजा के आखिरी बड़े अस्पताल को भी इजरायल ने किया तबाह, पकड़ लिए गए कर्मचारी
- इजरायल ने गाजा के आखिरी सबसे बड़े अस्पताल कमाल अदवान को भी तबाह कर दिया है। शनिवार को इजरायल ने अस्पताल पर हमला कर दिया। इससे पहले बहुत सारे कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया था और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था।
उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले के बाद कमाल अदवान अस्पताल में चिकित्सा सुविधा संचालन व्यवस्था बंद हो गयी है। इस हमले में अस्पताल के प्रमुख विभाग नष्ट हो गये थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कहा, “शुक्रवार को कमाल अदवान अस्पताल पर हुए हमले के कारण यहां से चिकित्सा सुविधा बंद कर दी गयी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हमले के दौरान कुछ प्रमुख विभाग बुरी तरह जलकर खाक हो गये।”
आईडीएफ के हमले में 60 स्वास्थ्य कर्मचारी और 25 मरीज बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनकी हालत गंभीर है। इनमें कुछ वेंटिलेटर पर रखे हुए मरीज भी हैं।जबकि अन्य गंभीर हालत वाले मरीजों को नष्ट हो चुके और बंद पड़े इंडोनेशियाई अस्पताल में ले जाया गया है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमले के दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए। आईडीएफ ने गाजा में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया और एन्क्लेव की पूरी तरह से नाकाबंदी की घोषणा की है।
बयान में कहा गया, 'डब्ल्यूएचओ उनकी सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित है।' अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफ़िया ने कहा कि पिछले गुरुवार को उत्तरी गाजा पट्टी में कमाल अदवान अस्पताल के पास एक इमारत पर इजरायली हमलों में लगभग 50 लोग मारे गए थे।
गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर गाजा पट्टी की ओर से अचानक रॉकेट हमले किये गये। इसके अलावा, फिलिस्तीनी उग्रवादी हमास विद्रोहियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की, सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की। उन्हें बंधक बना लिया था। जिसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई और जमीनी हमले जारी रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।