लेबनान में हिजबुल्लाह से युद्धविराम और निशाने पर गाजा, इजरायल के मन में क्या छिपा
- ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध विराम पर विचार कर रहा है। इसके पीछे की वजह गाजा बताई जा रही है।
इजरायल इस वक्त हमास और हिजबु्ल्लाह दोनों के खिलाफ खतरनाक जंग लड़ रहा है और मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो इस युद्ध का अंत दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। सभी एक-दूसरे का अंत चाहते हैं और तब तक रुकने नहीं वाले। इस बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इजरायल कथित तौर पर उत्तरी सीमा में लेबनान के साथ चल रहे सैन्य अभियान को कुछ वक्त के लिए रोकना चाहता। इजरायली समाचार चैनल 12 की रिपोर्ट है कि इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ कुछ देर के लिए युद्धविराम चाहता है। इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह भी सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल का ऐसा करने के पीछे की वजह गाजा में हमास के खिलाफ चल रहा युद्ध है।
गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक साल से अधिक हो चुका है और भीषण नरसंहार के बाद इजरायल से पूरी दुनिया खफा है। जेरूसलम पोस्ट ने एन12 न्यूज के हवाले से बताया कि इजरायल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के फैसले को टालने के लिए ऐसा करना चाहता है। मामला यूं है कि यूएनएससी गाजा में रक्तपात और मासूमों के कत्ल के लिए इजरायल के खिलाफ फैसला लेने वाला है। इस फैसले को टालने के लिए इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ उत्तरी सीमा पर अल्प युद्धविराम पर विचार कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि समझौते का विवरण अभी अज्ञात है, लेकिन इजरायल को लगता है कि यूएएससी संभवतः गाजा में इजरायल की लड़ाई रोकने या इजरायल पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करेगी। इजरायल का कहना है कि उसने हमास के आतंकवादियों से लड़ने के लिए जो वहां से हमला किए थे, उन्हें फिर से संगठित होने से रोकने के लिए एन्क्लेव के उत्तर में जबालिया, बेत लाहिया और बेत हनून में सेना भेजी थी। उसका कहना है कि नए हमले की शुरुआत के बाद से उसके सैनिकों ने उन इलाकों में सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया है।
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब रविवार को सुबह उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में एक घर पर इजरायली हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए। फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी WAFA और हमास मीडिया ने मरने वालों की संख्या 32 बताई है, मरने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं।
लेबनान में अटैक से कई बच्चों समेत 40 की मौत
लेबनान पर पिछले दिन के इजरायली हवाई हमलों में कई बच्चों सहित कम से कम 40 लोग मारे गए। लेबनानी अधिकारियों ने कहा, इजरायली बमबारी से रात भर राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर आग के गोले बरसते रहे। लेबनान ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बचाव अभियान जारी है और हमले के बाद बरामद किए गए अन्य शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।