गाजा में इजरायल ने एक ही हमले में बिछा दीं 100 से ज्यादा लाशें, मंजर देख अमेरिका भी सहमा
- इजरायल ने गाजा के बेत लाहिया में आवासीय भवनों पर भीषण बमबारी में 100 से अधिक लोगों को मार डाला। देर रात हुए हमले में लोग सोते-सोते ही जिंदा दफन हो गए। मरने वालों में कम से कम 25 बच्चे भी थे।
हमास के गढ़ गाजा पर इजरायल के भीषण हमले जारी हैं। इजरायल ने गाजा के बेत लाहिया में आवासीय भवनों पर भीषण बमबारी में 100 से अधिक लोगों को मार डाला। देर रात हुए हमले में लोग सोते-सोते ही जिंदा दफन हो गए। गाजा में पिछले तीन महीने के भीतर यह सबसे घातक हमला है। इजरायल के एक ही हमले में लाशों का अंबार देखकर अमेरिका भी सहम गया। अमेरिका ने इस हमले को भयावह कहा है।
इजरायल ने लगातार दो दिन यहां बमबारी की और सैकड़ों लाशें बिछा दी। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में कम से कम 25 बच्चे थे। जीवित लोगों की तलाश की जा रही है। मरने वालों की संख्या 110 पार कर गई है। गाजा में अब तक इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 44 हजार पार कर गई है। उधर, इजरायली हमले के बाद बेत लाहिया शहर को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है।
इजरायल की सेना ने गाजा के बेत लाहिया में आवासीय भवनों पर मंगलवार और बुधवार को बमबारी की। बुधवार को ताजा हमले में कम से कम 19 फिलिस्तीनी मारे गए। इससे पहले मंगलवार को गाजा के उत्तरी शहर में हुए भीषण हमले के जख्म अभी तक भरे नहीं हैं। सुरक्षा कर्मी इलाके में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हमले में कम से कम 110 लोग मारे गए हैं।
गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के अनुसार, मंगलवार देर रात को इजरायल द्वारा किए गए बम विस्फोट में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और परिवार सोते-सोते जिंदा दफन हो गए। इजरायली हमले के बाद शहर का मंजर इतना खौफनाक है कि अमेरिका ने इस हमले को भयावह कहा है। इज़रायली सेना ने कहा कि वह “हमले की रिपोर्टों की जांच कर रही है”।
बेत लाहिया को आपदाग्रस्त घोषित किया
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने कहा कि वह शहर में इजरायली कत्लेआम से “स्तब्ध” है। यूएन ने इसे गाजा में पिछले तीन महीनों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक बताया। उत्तरी गाजा में बेत लाहिया की नगरपालिका ने कई हफ़्तों से लगातार इजरायली बमबारी और सैन्य घेराबंदी के बीच शहर को 'आपदा' क्षेत्र घोषित कर दिया है। UNRWA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उत्तरी गाजा के दृश्यों को "विनाशकारी" बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।