Hindi Newsदेश न्यूज़amid Operation Sindoor Indian drone entered Lahore, Pakistan air defense system HQ 9 failed for second consecutive day

लाहौर तक घुस गया भारतीय ड्रोन, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम लगातार दूसरे दिन टांय-टांय फुस्स

मंगलवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और LoC पर लगातार सीमा से सटे भारतीय गांवों में गोलीबारी भी कर रहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
लाहौर तक घुस गया भारतीय ड्रोन, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम लगातार दूसरे दिन टांय-टांय फुस्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जहां बीती रात भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की, वहीं भारत ने लगातार दो दिनों तक पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र की नाकामियों को पोल खोल दी। बीती रात पाक एयर डिफेंस सिस्टम को धता बताते हुए भारतीय ड्रोन्स लाहौर, कराची और सियालकोट समेत पाकिस्तान के नौ शहरों में घुस गए और वहां तबाही मचा डाला। सैन्य सूत्रों के मुताबिक भारत ने इजरायली ड्रोनेस हैरप की मदद से ये कारनामा कर दिखाया है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने लाहौर और रावलपिंडी सहित पाकिस्तान के दूसरे बड़े शहरों में भी ड्रोन भेजे। भारतीय सेना ने ये हमले तब किए, जब इस्लामाबाद ने भारतीय रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की एक नाकाम कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को भी तबाह कर दिया है।

एस-400 ने पाक के मंसूबों पर फेरा पानी

भारत ने पाकिस्तान की रक्षा इकाई पर ये हमले तब किए जब इस्लामाबाद ने 7-8 मई यानी बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। तभी भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की मदद से पाकिस्तान के हमलों को नाकाम दिया गया।

पंजाब से बरामद पाक मिसाइल के मलबे

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, "इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।" दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि बुधवार को भारत ने उसके देश के अंदर कई ठिकानों पर निशाना साधा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने लाहौर के अलावा गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ड्रोन हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें:15 सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
ये भी पढ़ें:NSA के बाद मिले गृह सचिव, फिर विभिन्न विभागों के सचिवों संग PM मोदी की मीटिंग
ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर' 2.0 का भी प्लान? पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल

सीमा पर भी पाक कर रहा लगातार गोलीबारी

रक्षा मंत्रालय के वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार से कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग तेज कर दी है जिसमें मोर्टारों और भारी तोपखाने का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की जानें गयी हैं जिनमें तीन महिला और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत ने भी विवश होकर पाकिस्तानी फायरिंग को रोकने के लिए मोर्टार और तोपखाने से जवाबी कार्रवाई की। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई तनाव बढाने वाली नहीं होगी बशर्ते कि पाकिस्तानी सेना भी संयम बरते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें