Hindi Newsविदेश न्यूज़India Pakistan Tension America Appeal Leave Lahore After India Drone Attack

भारत-पाक टेंशन के बीच US की अपील, लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक

India Pak Tension: अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसे प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं। उसने अमेरिकी नागरिकों से लाहौर से निकलने की अपील की है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लाहौरThu, 8 May 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच US की अपील, लाहौर से निकल जाएं अमेरिकी नागरिक

India Pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गए हैं। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों और दूतावास के अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसने अमेरिकी लोगों से लाहौर छोड़ने की अपील की है। साथ ही, दूतावास के अपने अधिकारियों को सुरक्षित जगह पर रहने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के लाहौर समेत अन्य शहरों में भारत की ओर से पलटवार करते हुए ड्रोन से हमले किए गए, जिससे पड़ोसी देश में हड़कंप मच गया।

एक बयान में कहा गया है कि लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोटों, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के कारण, लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं।

अमेरिका ने कहा कि सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में खुद को खोजने वाले अमेरिकी नागरिकों को अगर सुरक्षित तरीके से निकल पाना संभव हो तो उन्हें निकल जाना चाहिए। अगर निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ही रहना चाहिए। अमेरिका ने अपने बयान में बताया है कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास हमारे संदेश प्रणाली के माध्यम से आवश्यकतानुसार अपडेट भेजेंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि आप स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP) में हों।

ये भी पढ़ें:पहलगाम में चीन का हाथ? रक्षा एक्सपर्ट का दावा- आतंकियों के पास था हुवावे का फोन
ये भी पढ़ें:15 सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इससे पाकिस्तान बौखला गया और एलओसी पर जमकर गोलीबारी कर रहा है। बीती रात पाकिस्तान ने चंडीगढ़, अमृतसर समेत 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे विफल कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने लाहौर, सियालकोट समेत कई शहरों में ड्रोन से पलटवार किया और पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें