चीन में फैल रहे संक्रमण पर भारत की नजर, WHO से क्या लगाई गुहार; चिंता की बात?
- चीन में फेफड़ों का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर भारत भी सतर्क हो चुका है। भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कहा है कि चीन में हालात को लेकर समय से अपडेट देता रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक बैठक भी की है।
चीन में फेफड़ों का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर भारत भी सतर्क हो चुका है। भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कहा है कि चीन में हालात को लेकर समय से अपडेट देता रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक बैठक भी की है। इसमें पड़ोसी देश में वर्तमान हालात पर चर्चा की गई। साथ ही इस पर भी बात की गई कि भारत में इसको लेकर किस तरह की तैयारियां होनी चााहिए। इस बैठक में डब्लूएचओ के एक्सपर्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, बीमारी नियंत्रण सेल समेत कई अहम विभाग शामिल रहे।
बैठक में शामिल सभी विशेषज्ञों ने माना कि सर्दी के मौसम में फेफड़ों के संक्रमण में इजाफा होना कोई बड़ी बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहाकि इस मौसम में भारत समेत पूरी दुनिया में लोग ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वह अपने सभी चैनल्स का इस्तेमाल कर रही है और डब्लूएचओ से भी इस मामले में सटीक सूचनाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों के कई वीडियो वायरल हुए थे। इनमें नजर आ रहा है कि मरीजों की निगरानी में काफी परेशानी आ रही है। इसके लिए एचएमपीवी नाम के संक्रमण को जिम्मेदार बताया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर अतुल गोयल ने कहाकि एचएमपीवी फेफड़ों का एक सामान्य संक्रमण है। उन्होंने कहाकि इसमें बुजुर्ग और बच्चे फ्लू जैसे संक्रमण से परेशान हो सकते हैं। हालांकि यह बहुत परेशान करने वाला या चिंताजनक नहीं है।
इस बीच केरल और तेलंगाना की सरकारों ने शनिवार को कहाकि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर मामले आने की खबरों पर वे बारीकी से नजर रख हुए हैं। इसमें कहा गया है कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहाकि चीन में सामने आये किसी भी वायरस के बारे में अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसमें इसके महामारी का रूप लेने या अन्य क्षेत्रों में तेजी से फैल सकने की बात कही गई हो। उन्होंने कहा कि मलयाली लोग दुनिया के सभी हिस्सों में हैं और चीन समेत अन्य देशों के प्रवासी अक्सर राज्य में आते हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।