Hindi Newsविदेश न्यूज़I was offered to live in exile for three years but I will die in Pakistan claims Imran Khan

तीन साल निर्वासन में रहने की हुई थी पेशकश, मैं पाकिस्तान में ही मरूंगा; इमरान खान का दावा

  • इमरान खान ने कहा कि उन्हें इस्लामाबाद में बानी गाला निवास में स्थानांतरित करने के लिए परोक्ष रूप से संपर्क किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अगस्त 2023 से अडियाला जेल में कैद हैं।

Amit Kumar भाषा, लाहौरSat, 4 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें तीन साल के निर्वासन पर देश छोड़ने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। 72 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब मैं अटक जेल में था तो मुझे तीन साल के निर्वासन पर देश छोड़ने की पेशकश की गई थी, लेकिन मैं पाकिस्तान में ही रहूंगा और मरूंगा।’’

खान ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उन्हें इस्लामाबाद में बानी गाला निवास में स्थानांतरित करने के लिए ‘‘परोक्ष रूप से संपर्क’’ किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अगस्त 2023 से अडियाला जेल में कैद हैं।

खान ने हालांकि ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में दावा किया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा रुख स्पष्ट है: पहले मेरे हिरासत में लिये गए कार्यकर्ताओं और नेताओं को रिहा करें। उसके बाद ही मैं अपनी व्यक्तिगत स्थिति पर चर्चा करने पर विचार करूंगा।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने कहा कि उनका मानना ​​है कि पाकिस्तान के फैसले देश के भीतर ही लिये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जब बुनियादी मानवाधिकारों की बात आती है, तो स्वाभाविक रूप से वैश्विक स्तर पर आवाजें उठेंगी। संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाएं इसी उद्देश्य से अस्तित्व में हैं। दुनिया भर में प्रबुद्ध लोग बुनियादी अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाते हैं।’’ खान ने कहा कि इस ‘‘सत्तावादी युग’’ के दौरान, व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन, मौलिक कानूनी अधिकारों का उल्लंघन और संस्थानों के विनाश ने न केवल देश की सामाजिक और राजनीतिक प्रणालियों को बाधित किया है, बल्कि इसके कानूनी और आर्थिक ढांचे को भी बाधित किया है।

ये भी पढ़ें:रिहाई के लिए कोई सौदा नहीं करूंगा; जेल में बंद पूर्व पाक PM इमरान खान की दो टूक
ये भी पढ़ें:इमरान खान की रिहाई चाहते हैं ट्रंप! पाक में अचानक बदला माहौल, होने लगी बातचीत

उन्होंने कहा, ‘‘जिस बेतुके तरीके से खालिद खुर्शीद (गिलगित-बाल्टिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री) को 34 साल कारावास की सजा सुनाई गई, उससे पता चलता है कि हमारे देश में अब कानून का शासन नहीं है और यहां एक भयानक अघोषित तानाशाही है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें