इमरान खान को जेल से निकलवाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप! पाकिस्तान में अचानक बदला माहौल, होने लगी बातचीत
- कई प्रभावशाली शख्सियतों ने इमरान खान की रिहाई की मांग की है। इन अपीलों ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इमरान खान के समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर दुनियाभर से आवाजें उठ रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप भी अब इमरान खान को जेल से बाहर निकालने के पक्ष में हैं। ट्रंप के करीबी सहयोगी रिचर्ड ग्रेनेल से लेकर ब्रिटिश सांसद जॉर्ज गैलवे और पूर्व यूके विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन तक, कई प्रभावशाली शख्सियतों ने इमरान खान की रिहाई की मांग की है। इन अपीलों ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इमरान खान के समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है।
स्कॉटलैंड के पूर्व फर्स्ट मिनिस्टर हमजा यूसुफ ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनियन में अपने संबोधन के दौरान इमरान खान की लगातार गिरफ्तारी पर गहरी चिंता जताई। वहीं, अमेरिका के पूर्व विशेष प्रतिनिधि जल्मे खलीलजाद ने भी पाकिस्तानी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए इमरान खान को रिहा करने की अपील की। खलीलजाद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही है और इस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए।
इसके अलावा, ब्रिटिश व्यवसायी रिचर्ड ब्रैनसन, परोपकारी जेफरी स्कोल और अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ लॉरेंस ब्रिलियंट जैसी हस्तियों ने भी इमरान खान की रिहाई के लिए आवाज उठाई है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र के वर्किंग ग्रुप ऑन आर्बिट्रेरी डिटेंशन और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए तुरंत रिहाई की मांग की है।
पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल में यह अंतरराष्ट्रीय दबाव एक नया मोड़ लेकर आया है। जहां इमरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रही है, वहीं सरकार ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हालांकि, बढ़ते वैश्विक दबाव के चलते पाकिस्तानी सत्ता पक्ष ने इस मामले पर बातचीत शुरू की है, जिससे स्थिति में बदलाव की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।