Hindi Newsविदेश न्यूज़Hindu Sabha Mandir Brampton attack High Commission of India condemns says anti India elements behind it

खालिस्तानियों को रोकते भी नहीं, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर बरसा भारत

  • कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा श्रद्धालुओं पर हमले का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना को लेकर भारत ने नाराजगी जताई है। हमले के बाद भारतीय उच्चायोग का बयान सामने आया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, ओट्टावाMon, 4 Nov 2024 09:48 AM
share Share

कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा श्रद्धालुओं पर हमले का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना को लेकर भारत ने नाराजगी जताई है। हमले के बाद भारतीय उच्चायोग का बयान सामने आया है। इसमें भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि भारत विरोधी तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग खालिस्तानी झंडा लेकर आए हैं। इन लोगों ने मंदिर के बाहर लोगों को मारा-पीटा। बयान में आगे कहा गया है कि उच्चायोग के रूटीन कामों में इस तरह से बाधा पहुंचाई जा रही है। यह देखकर काफी निराशा होती है कि इन हमलों को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।

ओट्टावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहाकि हम इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय सह-आयोजकों की मदद से करते हैं। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं, जिनकी मांग पर इस तरह के कार्यक्रम पहले स्थान पर आयोजित किए जाते हैं। भारत विरोधी तत्वों के इन प्रयासों के बावजूद हमारा वाणिज्य दूतावास भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में सक्षम रहा। उच्चायोग के बयान में यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कनाडा के अधिकारियों से पहले ही इन आयोजनों के लिए बेहतर सुरक्षा देने का अनुरोध किया गया था।

गौरतलब है कि कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू महासभा मंदिर के अंदर घुसकर कुछ खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग मंदिर कैंपस में पहुंचकर लोगों पर हमला करते देखे जा सकते हैं। घटना को लेकर भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने नाराजगी जताई है। वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर अफसोस जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें