Hindi Newsविदेश न्यूज़Hezbollah launched 250 rockets other weapons attacked strong counterattack on Israel

बेरूत पर एयर स्ट्राइक का हिजबुल्लाह ने दिया जवाब, इजरायल के ऊपर धड़ाधड़ दागे 250 रॉकेट

  • घटना पर इजरायल की सेना ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया। सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध है।

Niteesh Kumar भाषाMon, 25 Nov 2024 07:03 AM
share Share

चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर जोरदार पलटवार किया है। रविवार को लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे 7 लोग घायल हो गए। यह हिजबुल्ला का पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए। इजरायल की 'मैगन डेविड एडोम' बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया। युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजरायली हमले के जवाब में किए।

इसी बीच, लेबनान की सेना ने कहा कि इजरायल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। इस घटना पर इजरायल की सेना ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया। सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि, लेबनान की सेना इस युद्ध से मौटे तौर पर दूर रही है।

'संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला'

लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा की। उन्होंने इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया। इजरायल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें