Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Hezbollah Chief Vows after pager and walkie talkie attacks Will give a befitting reply

करारा जवाब देंगे; पेजर धमाकों के बाद हिज्बुल्लाह चीफ ने खाई कसम, इजरायल का फिर हमला

  • हिज्बुल्लाह चीफ ने गुरुवार को कहा कि लेबनान और सीरिया में समूह के कम्युनिकेशन डिवाइसेस पर बड़े पैमाने पर हमले एक गंभीर झटका है और इजरायल ने 'रेड लाइन' क्रॉस कर ली है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 04:59 PM
share Share

लेबनान में दो दिनों में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए कई धमाकों के बाद हिज्बुल्लाह ने पलटवार किया है। हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने हमलों का बदला लेने की कसम खाई है। नसरल्लाह ने कहा, "दुश्मन को जहां से भी उम्मीद है और जहां से नहीं भी है, वहां से भी कड़ी और उचित सजा मिलेगी।" हिज्बुल्ला नेता ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए कहा कि दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा। इस बीच, इजरायल ने गुरुवार को फिर से बेरूत में फाइटर जेट्स के जरिए हमला बोल दिया।

हिज्बुल्लाह चीफ ने गुरुवार को कहा कि लेबनान और सीरिया में समूह के कम्युनिकेशन डिवाइसेस पर बड़े पैमाने पर हमले एक गंभीर झटका है और इजरायल ने 'रेड लाइन' क्रॉस कर ली है। नसरल्लाह ने दावा किया कि समूह और भी मजबूत होकर उभरेगा और उत्तरी इजरायल में अपने रोजाना हमले जारी रखेगा। हसन नसरल्लाह ने एक अज्ञात स्थान से टेलीविजन पर भाषण देते हुए कहा, ''हिज्बुल्लाह और इजरायली सेना ने सीमा पर नए हमले किए। इजरायली युद्धक विमानों ने बेरूत के ऊपर काफी नीचे उड़ान भरी और ध्वनि अवरोधक को तोड़ दिया, जिससे पक्षी इधर-उधर उड़ने लगे और घरों व दफ्तरों में मौजूद लोगों को खिड़कियों को टूटने से बचाने के लिए जल्दी से उन्हें खोलना पड़ा।''

बता दें कि मंगलवार को पूरे लेबनान में पांच हजार से ज्यादा पेजर अचानक से फट गए, जबकि बुधवार को लड़ाको के वॉकी-टॉकी में धमाके होने लगे। इसके अलावा, घरों में लगे सोलर सिस्टम भी ब्लास्ट कर गए। इन विस्फोटों में कम-से-कम 37 लोग मारे गए और करीब 3,000 लोग घायल हुए। हालांकि, इजरायल ने अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये हमले उसकी ओर से ही करवाए गए हैं।

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजरायली नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे हिजबुल्लाह के खिलाफ एक सैन्य अभियान शुरू कर सकते हैं। नसरल्लाह ने कहा कि समूह इस बात की जांच कर रहा है कि बम विस्फोट कैसे किए गए। उन्होंने कहा, "हां, हमें एक बहुत बड़ा और गंभीर झटका लगा है।" उन्होंने कहा, "दुश्मन ने सभी सीमाएं और रेड लाइन क्रॉस कर ली हैं।" इसके साथ ही साफ किया कि जब तक गाजा में युद्ध जारी रहेगा, हिज्बुल्लाह इजरायल की सीमा पर अपने हमले जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, "जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता, तब तक लेबनानी मोर्चा नहीं रुकेगा।"

इससे पहले, बुधवार को इजरायली सैनिकों से बात करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा था कि हम युद्ध में एक नए चरण की शुरुआत में हैं - इसके लिए साहस, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की आवश्यकता है। उन्होंने विस्फोटक उपकरणों का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन इजरायल की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिणाम बहुत प्रभावशाली हैं। गैलेंट ने कहा कि गाजा में हमास से महीनों तक लड़ने के बाद संसाधनों और बलों को मोड़कर गुरुत्वाकर्षण का केंद्र उत्तर की ओर स्थानांतरित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें