खालिस्तानियों पर मेहरबान कनाडा, आतंकी अर्शदीप डल्ला को मिल गई जमानत; निज्जर का था करीबी
- अर्शदीप डल्ला को 30 हजार डॉलर की सिक्योरिटी बॉन्ड के आधार पर कनाडाई कोर्ट ने जमानत दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी, 2025 को होगी।
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को कनाडा की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है। पिछले दिनों अर्शदीप को एक फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। अर्शदीप भारत में मोस्ट वॉन्टेड है और एजेंसियां गिरफ्तारी की राह देख रही हैं। कनाडा में रह रहा अर्शदीप खालिस्तानी टाइगर फोर्स का प्रमुख रहा हरदीप सिंह निज्जर का भी बहुत करीबी माना जाता है। निज्जर की पिछले साल कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध काफी खराब हो गए।
खालिस्तानियों के लिए कनाडा काफी मौज में जिंदगी जीने वाला देश बन गया है। भारत के लगातार विरोध जताने के बाद भी कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो चुनाव के चलते खालिस्तानियों पर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रहे हैं। अर्शदीप डल्ला को 30 हजार डॉलर की सिक्योरिटी बॉन्ड के आधार पर कनाडाई कोर्ट ने जमानत दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी, 2025 को होगी। अक्टूबर में कनाडा के हाल्टन में अज्ञात शूटरों के हमले में घायल होने के बाद डल्ला को गिरफ्तार किया गया था। तब से भारत उसे कनाडा से प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रहा है।
पिछले महीने, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा के ओंटारियो की एक अदालत ने सुनवाई के लिए उसके प्रत्यर्पण अनुरोध को सूचीबद्ध किया है और उसने पिछले साल दिए गए वित्तीय विवरणों को सत्यापित करने के लिए अलग-अलग अनुरोध भेजे हैं। मंत्रालय ने डल्ला को एक घोषित अपराधी करार दिया, जिसका नाम हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकवादी गतिविधियों के 50 से अधिक मामलों में शामिल है। इसमें आतंकवाद के वित्तपोषण भी शामिल है। उसे पिछले साल जनवरी में 'आतंकवादी' घोषित किया गया था और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज कई मामलों में भी आरोपी है।
डल्ला पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। उसे 28 अक्टूबर को कनाडा के ओंटारियो में गिरफ्तार किया गया था। वह कार में अपनी पार्टनर के साथ हाल्टन इलाके से गुजर रहा था कि तभी गलती से गाड़ी में रखी पिस्टल से गोली चल गई थी। यह गोली डल्ला के दाएं हाथ पर लगी थी और उसकी पार्टनर भी घायल हो गई थी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद पुलिस जांच में घटना के बाद में पता चला और फिर डल्ला को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे कोर्ट ने जमानत दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।