Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़hamas warn benjamin netanyahu if israeli army come to save hostages then they will be killed

बचाने आओगे तो लाशें ही पाओगे; गाजा की सुरंग में शवों का ढेर मिलने पर हमास; नेतन्याहू को अल्टीमेटम

  • हमास आतंकियों ने बंधकों के कत्ल की बात कबूल कर ली है। हमास के अल कासिम ब्रिगेड प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि अगर इजरायली सेना बंधकों को छुड़ाने आई तो उनकी मौत के जिम्मेदार नेतन्याहू ही होंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 08:58 AM
share Share

गाजा में पिछले दिनों सुरंग के भीतर मिली इजरायलियों की लाश पर नेतन्याहू और आईडीएफ बदले की आग में उबल रही है। इस बीच हमास आतंकियों ने बंधकों के कत्ल की बात कबूल कर ली है। हमास के अल कासिम ब्रिगेड प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि उसने अपने लड़ाकों को बंधकों को संभालने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं और अगर इजरायली सेना बंधकों को बचाने के लिए पहुंची तो उनकी मौत का जिम्मेदार इजरायल ही होगा। इस बीच हमास ने मारे गए एक बंधक महिला का वीडियो जारी किया। महिला मौत से पहले अपने माता-पिता को आखिरी संदेश दे रही है।

अबू उबैदा ने टेलीग्राम पर एक संदेश में कहा, "नेतन्याहू और उनकी सेना ही कैदियों की मौत के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। हमास प्रवक्ता ने इजरायल पर अपने हितों के लिए जानबूझकर कैदियों की अदला-बदली के सौदे में बाधा डालने और युद्धविराम की बातचीत के बीच उसके ठिकानों पर हमले करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "यह सभी को स्पष्ट कर देना चाहिए कि हमास ने कैदियों को लेकर लड़ाकों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में बताया गया है कि अगर इजरायली सेना उस स्थान पर पहुंचती है जहां कैदियों को रखा गया है, तो स्थिति को कैसे संभालना है और कैसे निपटना है?"

मारने से पहले इजरायली लड़की का वीडियो

हमास लीडर ने इस ऐलान से पहले एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें महिला बंधक ईडन येरुशालमी की मौत से पहले का रिकॉर्ड संदेश था। वीडियो में, महिला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए एक संदेश दे रही है। वह अपने परिवार, भाई-बहन और दोस्तों को ढेर सारा प्यार कह रही है और कह रही है कि वह उन्हें बहुत याद करती है। महिला के वीडियो पर परिवारवालों ने कहा, "हमारी बेटी, हम भी तुमसे प्यार करते हैं और हमें तुम्हारी बहुत याद आती है। तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगे।"

हमास को भारी कीमत चुकानी होगीः नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को गाजा की सुरंग में छह बंधकों की कथित हत्या के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इजरायल इस नरसंहार को नजरअंदाज नहीं करेगा। हमास को इसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।" उन्होंने कहा कि यह कीमत "बहुत जल्द " चुकानी पड़ेगी। गौरतलब है कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में एक भूमिगत सुरंग में शनिवार को दो महिलाओं और चार पुरुषों सहित छह शव बरामद किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें