Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas stop releasing israeli hostages israel order to army ready for gaza new operation

हमास ने बंधकों की रिहाई पर अचानक मारी पलटी, भड़के इजरायल ने सेना को दे दिए आदेश

  • सीजफायर के बीच हमास आतंकी संगठन ने अचानक पलटी मारते हुए कहा कि वह अब इजरायली बंधकों की रिहाई नहीं करेगा। भड़के इजरायल ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया और सेना को गाजा पर तैयार रहने का निर्देश दिया।

Gaurav Kala जेरूशलम, रॉयटर्सMon, 10 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
हमास ने बंधकों की रिहाई पर अचानक मारी पलटी, भड़के इजरायल ने सेना को दे दिए आदेश

इजरायल और हमास के बीच डेढ़ साल के युद्ध के बाद सीजफायर ने गाजावासियों को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन शमशान बन चुके शहर में जिंदगी तलाश रहे गाजावासियों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। युद्धविराम के तहत कैदियों और बंधकों की अदला-बदली के बीच हमास ने सोमवार को अचानक यह कहकर पलटी मार दी कि वह अभी इजरायली बंधकों को रिहा नहीं करेगा। हमास के इस ऐलान के बाद इजरायल भी भड़क गया है। रक्षा मंत्री ने गाजा में सेना को तैयार रहने और बड़े ऑपरेशन का निर्देश दे दिया है।

फिलीस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले आदेश तक इसराइली बंधकों की रिहाई नहीं करेगा। संगठन ने इस कदम के लिए इसरायल द्वारा संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया। इसके जवाब में, इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा कि हमास ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है और उन्होंने गाजा में सेना को उच्चतम स्तर की तैयारियों के लिए निर्देश दे दिया है ताकि इजरायली समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हमास के क्या आरोप

हमास के सैन्य विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी से लागू संघर्ष विराम के बावजूद इसराइल ने उत्तरी गाजा में विस्थापित फिलीस्तीनियों की वापसी में बाधा डाली, गाजा में सैन्य हमले किए और राहत सामग्री की आपूर्ति को रोक दिया। हालांकि, संघर्ष विराम पिछले तीन हफ्तों से काफी हद तक बरकरार है, लेकिन इस दौरान कुछ घटनाओं में इसराइली गोलीबारी में फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। सहायता एजेंसियों के अनुसार संघर्ष विराम के बाद से गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति में वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें:फिलिस्तीनियों को वापसी का कोई अधिकार नहीं, 'गाजा प्लान' पर ट्रंप की दो टूक
ये भी पढ़ें:ट्रंप के गाजा प्लान को लेकर पाक से सऊदी तक खलबली, आपात बैठक करेंगे मुस्लिम देश

अबू उबैदा ने कहा कि जब तक इसराइल अपने दायित्वों का पालन नहीं करता और पिछले हफ्तों की भरपाई नहीं करता, तब तक हमास कोई और बंधक रिहा नहीं करेगा। शनिवार को इसराइली बंधकों और फिलीस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की एक और प्रक्रिया निर्धारित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें