संघर्षविराम समझौते को तैयार, इजरायल पर दबाव डालें ट्रंप; गुहार लगा रहा हमास
- गाजा युद्ध पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के पहले से प्लान हमलों के साथ शुरू हुआ था। इजरायली सरकार के अनुसार, इन हमलों में 1,206 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश नागरिक थे।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम समझौते की इच्छा जताई है और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वे इजरायल पर दबाव डालें ताकि वहां जारी सैन्य अभियान समाप्त हो सके। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नईम ने एएफपी से बातचीत में कहा, "अगर कोई प्रस्ताव पेश किया जाता है और इजरायल उसे सम्मानपूर्वक मानता है, तो हमास गाजा पट्टी में संघर्षविराम के लिए तैयार है।"
उन्होंने यह भी कहा कि "हम अमेरिकी प्रशासन और डोनाल्ड ट्रंप से अपील करते हैं कि वे इजरायली सरकार पर आक्रामकता समाप्त करने के लिए दबाव डालें।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब कतर ने हाल ही में गाजा में संघर्षविराम की मध्यस्थता से अस्थायी रूप से पीछे हटने का ऐलान किया था। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा था, "जब तक दोनों पक्ष संघर्ष समाप्त करने के लिए गंभीरता नहीं दिखाते, तब तक कतर की मध्यस्थता निलंबित रहेगी।"
गाजा युद्ध पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के पहले से प्लान हमलों के साथ शुरू हुआ था। इजरायली सरकार के अनुसार, इन हमलों में 1,206 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश नागरिक थे। इसके अलावा, हमास के आतंकियों ने 251 बंधक बनाए, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में कैद हैं। इजरायली सेना ने बताया कि इनमें से 34 बंधक मारे जा चुके हैं।
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 43,764 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश नागरिक बताए जा रहे हैं। इस युद्ध ने क्षेत्र में मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को समाप्त करने की अपील कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।