Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas says Ready for ceasefire, but Israel must respect proposal help donald trump

संघर्षविराम समझौते को तैयार, इजरायल पर दबाव डालें ट्रंप; गुहार लगा रहा हमास

  • गाजा युद्ध पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के पहले से प्लान हमलों के साथ शुरू हुआ था। इजरायली सरकार के अनुसार, इन हमलों में 1,206 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश नागरिक थे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दोहाFri, 15 Nov 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम समझौते की इच्छा जताई है और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वे इजरायल पर दबाव डालें ताकि वहां जारी सैन्य अभियान समाप्त हो सके। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नईम ने एएफपी से बातचीत में कहा, "अगर कोई प्रस्ताव पेश किया जाता है और इजरायल उसे सम्मानपूर्वक मानता है, तो हमास गाजा पट्टी में संघर्षविराम के लिए तैयार है।"

उन्होंने यह भी कहा कि "हम अमेरिकी प्रशासन और डोनाल्ड ट्रंप से अपील करते हैं कि वे इजरायली सरकार पर आक्रामकता समाप्त करने के लिए दबाव डालें।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब कतर ने हाल ही में गाजा में संघर्षविराम की मध्यस्थता से अस्थायी रूप से पीछे हटने का ऐलान किया था। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा था, "जब तक दोनों पक्ष संघर्ष समाप्त करने के लिए गंभीरता नहीं दिखाते, तब तक कतर की मध्यस्थता निलंबित रहेगी।"

गाजा युद्ध पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के पहले से प्लान हमलों के साथ शुरू हुआ था। इजरायली सरकार के अनुसार, इन हमलों में 1,206 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश नागरिक थे। इसके अलावा, हमास के आतंकियों ने 251 बंधक बनाए, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में कैद हैं। इजरायली सेना ने बताया कि इनमें से 34 बंधक मारे जा चुके हैं।

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 43,764 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश नागरिक बताए जा रहे हैं। इस युद्ध ने क्षेत्र में मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को समाप्त करने की अपील कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें