Hindi Newsविदेश न्यूज़Gas pipeline explosion in Malaysia Kuala Lumpur over hundred injured

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा, 145 लोग झुलसे; दिखा भयावह आग का गोला

  • मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया है। ईद मना रहे लोगों को फौरन इलाके से दूर ले जाया गया है। हादसे में सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

Jagriti Kumari एपी, कुआलालंपुरTue, 1 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा, 145 लोग झुलसे; दिखा भयावह आग का गोला

म्यांमार और थाईलैंड जैसे दक्षिण एशियाई देशों में बीते दिनों भूकंप से आई भारी तबाही के बाद अब मलेशिया में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग लग गई। इस आग में कम से कम 145 लोग झुलस गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि यह धमाका इतना जोरदार था कि आग की लपटें 20 मंजिला इमारत जितनी ऊंची पहुंच गईं। वहीं आवासीय क्षेत्र के पास खाली पड़े क्षेत्र में एक बड़ा गड्ढा बन गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने गैस पाइपलाइन फटने से तेज झटके महसूस किए और लोगों के घर भी हिलने लगे।

मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग ने बताया है कि भीषण आग लग जाने में कई घर और कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 290 मीटर के दायरे में आने वाले घरों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम प्रभावित लोगों से मुलाकात की है और पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार और ‘पेट्रोनास’ आग से प्रभावित हुए घरों की मरम्मत कराएंगे, हालांकि इसमें कई महीनों का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें:जुमे की नमाज अदा कर रहे थे 700 मुस्लिम, म्यांमार भूकंप ने एक झटके में ले ली जान
ये भी पढ़ें:म्यांमार में भूकंप पीड़ितों के लिए देवदूत बना भारत, रवाना कर दिए कई युद्धपोत
ये भी पढ़ें:एक शख्स की गलती से मारे गए 30 लोग, द कोरिया में कैसे लगी इतिहास की सबसे भीषण आग?

देश की राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा है कि यह हादसा कुआलालंपुर के बाहर उनकी एक गैस पाइपलाइन फटने के बाद हुआ है। मलेशिया के अंग्रेजी अखबार ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स डेली’ ने स्वास्थ्य मंत्री जुल्कफ्ली अहमद के हवाले से बताया है कि इस हादसे में तीन बच्चों सहित 145 लोग झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 67 लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें