'ऐसा पिता जेल में मर जाए', अजनबियों से पत्नी का रेप कराने वाले आदमी की बेटी क्या बोली
- आरोपी डोमिनिक ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीली दवाओं की मदद से कई वर्षों तक बेहोशी की हालत में रखा, ताकि वह अजनबी लोगों को बुलाकर उसका बलात्कार करवा सके।
फ्रांस में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला बीते दिनों सामने आया था। डोमिनिक पेलिकॉट नाम का व्यक्ति अजनबियों से अपनी पत्नी का दुष्कर्म कराने का दोषी पाया गया। डोमिनिक ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीली दवाओं की मदद से कई वर्षों तक बेहोशी की हालत में रखा, ताकि वह अजनबी लोगों को बुलाकर उसका बलात्कार करवा सके और पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार का वीडियो बना सके। अब इस मामले को लेकर डोमेनिक की बेटी का बयान आया है। उसने कहा कि उसके पिता को जेल में ही मर जाना चाहिए। टेलीविजन इंटरव्यू में कैरोलिन डेरियन ने कहा कि उसके पिता हमेशा से यौन विकृत आदमी थे। उन्होंने 'पेलिकॉट ट्रायल: द डॉटर्स स्टोरी' में कहा कि उसे जेल में मरना होगा। वह एक खतरनाक आदमी है।
कौरोलिन डेरियन ने कहा, 'इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को ड्रग्स दे रहा हो। मगर, मेरी मां के साथ ऐसा हुआ। मुझे नहीं पता कि वह राक्षस है या नहीं। हालांकि, वह यह अच्छी तरह से जानता था कि उसने क्या किया है, वह बीमार नहीं था। यह सब उसने जानबूझकर किया।' डेरियन का मानना है कि पेलिकॉट ने उसे नशीला पदार्थ दिया और बलात्कार किया, क्योंकि उसके नग्न और बेहोश शरीर की तस्वीरें पिता के पास से मिलीं। हालांकि, वह इससे इनकार करता रहा है। डेरियन ने कहा, 'वह हमेशा झूठ बोलता है। मुझे पता है कि उसने शायद यौन शोषण के लिए नशीला पदार्थ दिया था, लेकिन मेरे पास कोई सबूत नहीं है।'
यौन उत्पीड़न करने वाले 50 अन्य आरोपी भी दोषी
फ्रांस के एविग्नन शहर की अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट को उस पर लगे बलात्कार सहित अन्य सभी आरोपों में दोषी करार दिया था। उसे 20 साल तक जेल की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने मामले में गिसेले का यौन उत्पीड़न करने वाले 50 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया और उनके लिए तीन वर्ष से लेकर 15 साल तक की कैद की सजा तय की थी। तीन महीने से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद दोषी ठहराए गए 50 अन्य आरोपियों में से 17 ने अपनी सजा के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।
डोमिनिक की उम्र 72 साल है, ऐसे में उसे अपना बाकी जीवन सलाखों के पीछे बिताना पड़ सकता है। जब तक वह कम से कम दो-तिहाई सजा पूरी नहीं कर लेता, तब तक वह समय पूर्व रिहाई के लिए अर्जी दायर करने को पात्र नहीं होगा। डोमिनिक ने उसे सुनाई गई 20 साल की जेल की सजा को चुनौती नहीं का फैसला लिया है। उसके वकील बैट्राइस जवार्रो ने यह जानकारी दी। फ्रांस इंफो’ के साथ साक्षात्कार में जवार्रो ने कहा कि वह नहीं चाहता कि उसकी पूर्व पत्नी को मुकदमे की एक और पीड़ा झेलनी पड़े।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।