Hindi Newsविदेश न्यूज़Escalating Attacks on Chinese Nationals in Pakistan two Shot in Karachi

पाकिस्तान में फिर चीनी नागरिकों पर बरसीं गोलियां, कुछ ही महीनों में हमले की तीसरी घटना

  • पाकिस्तान में फिर से दो चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। मंगलवार को कराची में इन दोनों के ऊपर गोलियां चलाई गईं। पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर हमले के सिलसिले में यह नई कड़ी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 01:48 PM
share Share

पाकिस्तान में फिर से दो चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। मंगलवार को कराची में इन दोनों के ऊपर गोलियां चलाई गईं। पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर हमले के सिलसिले में यह नई कड़ी है। पुलिस और अस्पताल ने इस घटना की पुष्टि की है। इसके बाद पाकिस्तान में चीनी नागरिकों सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगा है। बताया जाता है कि दोनों घायलों की हालत काफी गंभीर है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में चीन के राजदूत ने भी वहां पर चीनी नागरिकों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई है। साथ ही सुरक्षा उपाय बेहतर की जरूरत पर भी जोर दिया है।

फैजान अली नाम के एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी है। घटना के बारे में पूरा विवरण अभी नहीं मिला है। लियाकत नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता के मुताबिक दोनों घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है। यह पहली बार नहीं है जब चीन के नागरिकों पर पाकिस्तान में हमला हुआ है। इससे पहले अक्टूबर में एक आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिक मारे गए थे, जबकि 10 अन्य घायल हो गए थे। कराची एयरपोर्ट के पास हुए इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी।

इसके अलावा मार्च में पांच चीनी इंजीनियरों की मौत हुई थी। यह सब खैबर पख्तूनवा में आत्मघाती हमले का शिकार हुए थे। करीब एक दशक पहले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण शुरू होने के बाद से अब तक 21 चीनी नागरिक ऐसे हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जैडांग ने इन घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने चीन के विरोधी आतंकी गुटों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। एक सेमिनार के दौरान चीनी राजदूत ने कहाकि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की सुरक्षा चिंता का विषय है। उन्होंने पाकिस्तान से गुहार भी लगाई थी कि चीन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें