Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk surprised again launched banana to space on Starship Know Why such experiment done

एलन मस्क ने फिर चौंकाया, स्टारशिप यान से अंतरिक्ष में भेजा केला; क्यों किया अभूतपूर्व परीक्षण

इस प्रयोग के जरिए स्पेसएक्स का लक्ष्य FAA के साथ भविष्य की बातचीत को आसान और सुव्यवस्थित करना है और विनियामक की तरफ से होने वाली किसी भी तरह की होने वाली देरी से बचना है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 20 Nov 2024 05:10 PM
share Share

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी स्पेस एक्स ने आज (बुधवार, 20 नवंबर को) अपनी छठी स्टारशिप के परीक्षण के दौरान अभूतपूर्व प्रयोग किया, जिसे जान दुनियाभर के लोग दंग हैं। इस स्टारशिप पर स्पेस एक्स ने एक अनोखे अंतरिक्ष यात्री के रूप में केला भेजा है। केले को स्पेसएक्स के कार्गो में सुरक्षित तरीके से रखा गया था। स्पेसक्राफ्ट ने बुधवार 20 नवंबर की सुबह साउथ टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस से अहम उड़ान भरी। स्टारशिप एक रीयूजेबल भारी रॉकेट है।

केले को अंतरिक्ष में भेजने के पीछे पुरानी परंपरा से लेकर भविष्य की वैज्ञानिक और तार्किक सोच और योजना है। फिलहाल उसकी शुरुआती भूमिका शून्य-गुरुत्वाकर्षण संकेतक के रूप में काम करने की है। यह अंतरिक्ष उड़ान में एक परंपरा है, जिसके तहत एक छोटी वस्तु का उपयोग करके दृश्य रूप से प्रदर्शित किया जाता है कि अंतरिक्षयान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में कब प्रवेश कर रहा है।

यह सरल और प्रभावी तरीका अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को उस क्षण को आसानी से पहचानने में मदद करता है, जब स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में पहुंचता है लेकिन एलन मस्क की स्टारशिप पर केले की मौजूदगी महज एक परंपरा भर नहीं है। स्पेसएक्स ने इस अपरंपरागत पेलोड (केले) का उपयोग पेलोड को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) की नियामक प्रक्रिया से खुद को परिचित करने के अवसर के रूप में किया है।

इस केले को अंतरिक्ष में भेजकर एलन मस्क की कंपनी ने आगे की राह आसान की है। ताकि अमेरिकी विनायमक आसानी से अंतरिक्ष में पेलोड ले जाने की अनुमति दे सके। इस प्रयोग के जरिए स्पेसएक्स का लक्ष्य FAA के साथ भविष्य की बातचीत को आसान और सुव्यवस्थित करना है और विनियामक की तरफ से होने वाली किसी भी तरह की होने वाली देरी से बचना है।

ये भी पढ़ें:ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, मस्क ने लॉन्च कराई भारत की सैटेलाइट
ये भी पढ़ें:शपथ से पहले 'ट्रंप टीम' में घमासान, डिनर टेबल पर ही सलाहकार से भिड़ गए एलन मस्क
ये भी पढ़ें:एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ इसरो की बड़ी डील, मिलकर करेंगे GSAT-20 लॉन्चिंग
ये भी पढ़ें:आधे घंटे में दिल्ली से US? ट्रंप की जीत के बाद कमाल करने की तैयारी में मस्क

केले को अंतरिक्ष में भेजना एलन मस्क की कंपनी की भविष्य की योजनाओं को भी उजागर करता है। स्टारशिप ने अपने भविष्य के मिशनों पर अधिक महत्वपूर्ण पेलोड का परीक्षण शुरू करने के लिए यह तरीका चुना है। केला कार्गो परीक्षण शुरू करने के लिए स्पेसएक्स की तत्परता का भी प्रतीक है। स्पेसएक्स 2025 की उस अहम योजना पर काम कर रही है, ताकि अंतरिक्ष में कार्गो भेजा जा सके। हालांकि, केला भेजने से पहले स्पेसएक्स को सोशल मीडिया पर कई तरह की मीम्स का सामना करना पड़ा। लोग इसे लेकर मजाक उड़ाते रहे लेकिन स्पेसएक्स ने वह कर दिखाया, जैसा उसने ठाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें