Hindi Newsविदेश न्यूज़Ahead Donald Trump swearing in ceremony massive blowup between Elon Musk and top Advisor at Mar a Lago dinner table

शपथ ग्रहण से पहले ही 'ट्रम्प टीम' में घमासान, मंत्रियों के चयन को ले डिनर टेबल पर ही भिड़े एलन मस्क

राष्ट्रपति चुनावों के बाद से एलन मस्क बहुत ताकतवर होकर उभरे हैं। अकसर उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा जाता है। इससे ट्रंप के पुराने और विश्वस्त साथियों को चिढ़ होने लगी है। मस्क के तेजी से बढ़ते कद से पुराने लोग परेशान हो रहे हैं, जो खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 19 Nov 2024 07:45 PM
share Share

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी शपथ नहीं लिया है लेकिन उनकी टीम में घमासान की खबरें आने लगी हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेक अरबपति और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और ट्रंप के पुराने नजदीकी और सलाहकार बोरिस एप्सटेन के बीच विवाद छिड़ गया है। यह विवाद मंत्रियों के चयन को लेकर हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों के बीच तनाव इस सीमा तक पहुंच गया कि डिनर टेबल पर ही दोनों ताकतवर शख्स आपस में भिड़ गए।

दरअसल, राष्ट्रपति चुनावों के बाद से एलन मस्क बहुत ताकतवर होकर उभरे हैं। अक्सर उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा जाता है। इससे ट्रंप के पुराने और विश्वस्त साथियों को चिढ़ होने लगी है। मस्क के तेजी से बढ़ते कद से पुराने लोग परेशान हो रहे हैं, जो खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। नई सरकार में भी एलन मस्क को नई और प्रभावशाली भूमिका में देखा जा रहा है।

एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद पिछले हफ्ते बुधवार को मार-ए- लागो के एक क्लब में डिनर के दौरान सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, मार-ए-लागो में डिनर टेबल पर तब विवाद खड़ा हुआ, जब मस्क ने बोरिस एप्सटेन का विरोध किया। बोरिस एप्सटेन ने ही कथित तौर पर विवादास्पद मैट गेट्ज़ को अटॉर्नी जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए ट्रंप को मनाया था। उधर, एलन मस्क वह शख्स हैं जिन्होंने ट्रंप के चुनावों में कम से कम 119 मिलियन डॉलर देकर ट्रंप के चुनावों की दिशा बदल दी थी।

ये भी पढ़ें:कैसे मस्क ने भारत की सैटेलाइट को स्पेस में पहुंचाया, देखें हैरान करने वाला VIDEO
ये भी पढ़ें:चीन को लेकर US का नया टैरिफ प्लान, ट्रंप-मस्क के रिश्ते में कैसे डाल सकता है असर
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया X को चुनौती देने आ गया 'ब्लू स्काई', US चुनावों में कैसे चमका
ये भी पढ़ें:एलन मस्क की कंपनी ‘स्टारलिंक’ भारत के लिए खतरा, शोध संस्थान ने क्यों कहा ऐसा

मामले से परिचित के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने इस बात पर सवाल उठाया कि टम्प प्रशासन के नए मंत्रियों के चयन में एप्सटेन का दखल ज्यादा है। दोनों की भिड़ंत खासकर न्याय विभाग में शीर्ष पदों पर चयन और व्हाइट हाउस के वकील की नियुक्ति के मामले में हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिनर टेबल पर हो रही बहस में ही एलन मस्क ने अपने पसंदीदा लोगों को कैबिनेट में लाने पर जोर डालना शुरू कर दिया और जब इस पर बात नहीं बनी तो दोनों में बहस हो गई। इससे मस्क नाराज हो उठे। बता दें कि आपराधिक मामलों में डोनाल्ड ट्रंप को बचाने में एप्सटेन ने अहम भूमिका निभाई है। चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट नियुक्तियों में भी एप्सटेन ने अहम किरदार निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें