Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk says Ukraine is responsible for X cyberattack

मस्क की कंपनी पर यूक्रेन ने करवाया ने हमला? X पर हुए साइबर अटैक पर खुद किया दावा

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार को काफी समय तक ठप रहा। दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने एक्स चलाने को लेकर आ रही समस्याओं की सूचना दीं। प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने किस पर लगाए हैं आरोप?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
मस्क की कंपनी पर यूक्रेन ने करवाया ने हमला? X पर हुए साइबर अटैक पर खुद किया दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीते सोमवार कथित रूप से बड़ा साइबर अटैक हुआ। कई यूजर्स को एक्स चलाने में दिक्कतें हुईं और दुनियाभर के यूजर्स को वेबसाइट पर एरर मैसेज दिखता रहा। इस बीच एक्स यानी ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। मस्क ने मंगलवार को एक और बड़ा दावा कर दिया है। मस्क ने कहा है कि यह साइबर अटैक यूक्रेन के करवाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने दावा किया है कि एक्स पर यह हमला यूक्रेन क्षेत्र से किया गया था। फॉक्स न्यूज पर लैरी कुडलो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा, "हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था। हमला करने वाले लोगों का आईपी एड्रेस यूक्रेन का है। एक्स सिस्टम को नीचे गिराने के लिए बड़ा साइबर हमला हुआ था।” इससे पहले सोमवार को मस्क ने ट्वीट कर लिखा था कि कि ऐसा हो सकता है इसमें एक बड़ा संगठित समूह या देश शामिल हो।

ये भी पढ़ें:X पर बड़ा साइबर अटैक; एलन मस्क बोले- पूरा दमखम लगा दिया, साजिश की आशंका
ये भी पढ़ें:बुजुर्गों की पेंशन पर एलन मस्क की नजर, बोले- मरे हुए लोग भी ले रहे फायदा
ये भी पढ़ें:चुप रहो, छोटे आदमी; पोलैंड के विदेश मंत्री पर क्यों भड़के मस्क, कहां बिगड़ी बात

वहीं इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस हमले की जिम्मेदारी फिलिस्तीन समर्थक हैकर समूह डार्क स्टॉर्म टीम DDoS ने ली है। यह समूह उन देशों और संस्थाओं को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।