नए साल के दिन US के न्यू ओर्लियंस में आतंकी हमला, कार से कई लोगों को रौंदा; 10 की मौत
- यह घटना शहर के कैनाल और बोरबन स्ट्रीट के चौराहे पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर पर फायरिंग की।
नए साल के पहले दिन अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में एक भयानक घटना सामने आई है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पिकअप ट्रक ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद दिया। घटना के दौरान ड्राइवर ने भीड़ पर गोलीबारी भी की। हालांकि लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया है।
न्यू ओर्लियंस के मेयर ने कहा कि नए साल के दिन भीड़ में कार घुसने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना ‘आतंकवादी हमला’ है। यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।
घटना सुबह करीब 3.15 बजे बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के चौराहे पर हुई। यह जगह अपनी चहल-पहल भरी नाइटलाइफ और वाइब्रेंट कल्चर के लिए जानी जाती है। यहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। मौके पर मौजूद लोगों के बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि हादसा बहुत भीषण था।
वीडियो फुटेज और तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर के कार्यालय के वाहन चौराहे के आसपास खड़े दिखाई दे रहे हैं। न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘‘आतंकी हमला’’ करार दिया। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया। एफबीआई के न्यू ओर्लियंस फील्ड कार्यालय के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं।
यह घटना जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में हुए एक अन्य कार-हमले के कुछ दिनों बाद हुई है। उस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। मैगडेबर्ग में हमला एक सऊदी मूल के व्यक्ति ने किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था या नहीं। न्यू ऑरलियन्स की घटना ने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।