Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk advice to King Charles Dissolve the British Parliament also told the reason

अरबपति एलन मस्क की किंग चार्ल्स को सलाह, बोले- ब्रिटिश संसद भंग कर दो; वजह भी बताई

  • Elon Musk on grooming gangs: अरबपति व्यापारी ने किंग चार्ल्स को सलाह देते हुए कहा कि ब्रिटिश संसद को भंग कर देना चाहिए। देश को एक बार फिर से आम चुनाव की तरफ ले जाना चाहिए। क्योंकि कीर स्टार्मर ग्रूमिंग गैंग को न तो पहले कटघरे में ला पाए थे और अब वह कोशिश भी नहीं करना चाहते।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की कड़ी आलोचना करने वाले अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर उनकी सरकार पर निशाना साधा है। मस्क ने किंग चार्ल्स से हस्तक्षेप की मांग करते हुए संसद को भंग करने का आह्वान किया है। दरअसल, मस्क का यह गुस्सा तब सामने आया जब कीर स्टार्मर की सरकार ने चाइल्ड ग्रूमिंग (नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण) गैंग्स की जांच कराने की अपील को खारिज कर दिया।

एलन मस्क ने इस अपील को खारिज किए जाने को लेकर स्टार्मर सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किंग चार्ल्स को संबोधित करते हुए एक पोस्ट की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सुरक्षा की खातिर संसद को भंग कर देना चाहिए और एक बार फिर से आम चुनाव का आदेश देना चाहिए। मस्क ने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून मंत्री को जेल में डाल देना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक ऐसे मुद्दे से मुंह मोड़ लिया है, जो कि जरूरी है।

मस्क ने एक और पोस्ट रिट्वीट किया जिसमें लिखा गया ता कि इन गैंग्स को ग्रूमिंग गैंग्स की जगह रेप गैंग्स कहा जाना चाहिए। हैरी पॉटर की लेखिका जे के रोलिंग ने भी इस मुद्दे पर मस्क का समर्थन किया। मस्क यहीं नहीं रुके उन्होंने 2011 में टाइम्स के एक खोजी पत्रकार द्वारा इसी मुद्दे पर प्रकाशित एक रिपोर्ट को भी साझा किया। 2011 में नॉरफॉक नामक एक पत्रकार ने रॉदरहैम बाल यौन शोषण गिरोह का पर्दाफाश किया था।

मस्क ने उनकी बातों पर गुस्सा दिखाने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि इस घोटाले में जो भी करने वाले हैं वह चाहे नाबालिग हो या बालिग हों उन्हें सजा मिलनी चाहिए। लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता कि लोग मेरी कमेंट्स पर ज्यादा गुस्सा हैं न कि बच्चों के सामूहिक बलात्कार पर.. यह बहुत ही शर्मनाक है।

मस्क ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में बलात्कार जैसे अपराधों के लिए पुलिस को संदिग्ध पर आरोप लगाने के लिए क्राउन प्रॉसिक्यूशन की आवश्यकता होती है। 2011 में जब इस मुद्दे का खुलासा हुआ तो उस समय पर सीपीएस के प्रमुख आज के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ही थे, वह तब भी बच्चों को न्याय दिलाने में असमर्थ रहे थे।

ट्रंप ने कहा कि ऐसे हिंसक अपराध कीर स्टार्मर के लिए कोई अपराध नहीं हैं। लेकिन अगर कोई उनके खिलाफ कोई सोशल मीडिया पोस्ट कर दे तो फिर वो उसे सीधा जेल में डाल देते हैं।

ये भी पढ़ें:कौन है टॉमी रॉबिन्सन, उसकी रिहाई के लिए ब्रिटिश हुकूमत से पंगा क्यों ले रहे मस्क
ये भी पढ़ें:गलत गाड़ी चुनी, ट्रंप के होटल के बाहर साइबरट्रक धमाके पर मस्क ने क्यों कहा ऐसा

क्या है ग्रूमिंग गैंग्स

एक पत्रकार ने 2011 में गूमिंग गैंग्स के ऊपर एक रिपोर्ट सामने रखी थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के रॉदरहैम शहर में सबसे भीषण बाल यौन शोषण के मामले सामने आए थे। इसके बाद हुई एक स्वतंत्र जांच में सामने आया कि करीब 1400 नाबालिगों को एक व्यवस्थित तरीके से यौन हिंसा का शिकार बनाया गया। इन पीड़ितों में अधिकांश ब्रिटिश मूल की लड़कियां शामिल थीं, जिन्हें इन गैंग्स ने बहला फुसलाकर शिकार बनाया। इन गैंग्स को मुख्यत पाकिस्तान से आए लोगों से जोड़ा जाता है।

पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस पर कहा कि 11 साल की बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार करने वालों को माफ नहीं करना चाहिए यह सबसे भयावह है। इसके अलावा उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए, जो इस मामले को केवल इसलिए दबाना चाहते हैं कि नस्लीय तनाव न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें