Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says Jordan and Egypt should accept more refugees from Gaza

‘गाजा से अधिक संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार करें’, अरब देशों से डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।'

Niteesh Kumar भाषाSun, 26 Jan 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
‘गाजा से अधिक संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार करें’, अरब देशों से डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शरणार्थियों को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों से अपील करते हैं कि वे गाजा पट्टी से अधिक से अधिक संख्या में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करें, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा सके। ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों के साथ 20 मिनट के सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा, 'मैंने दिन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की। रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ बात करेंगे।'

ये भी पढ़ें:इजरायल को 2000 पाउंड बम की सप्लाई पर लगी रोक हटाई, ट्रंप ने पलटा बाइडन का फैसला
ये भी पढ़ें:चर्च को संभालें;ट्रंप की प्रवासी नीति की आलोचना करने पर पोप पर भड़के US सीमा जार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।' ट्रंप ने गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्ध के प्रभावों पर कहा कि उन्होंने जॉर्डन को फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के लिए बधाई दी। अब्दुल्ला से कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप और अधिक शरणार्थियों को स्वीकार करें, क्योंकि मैं अभी पूरी गाजा पट्टी को देख रहा हूं और वहां हालात वास्तव में बहुत खराब हैं।'

'सदियों से कई संघर्षों का कर रहा सामना'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनियों के बड़े पैमाने पर विस्थापन के बारे में कहा, 'यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। दुनिया का वह क्षेत्र, जिसमें गाजा भी शामिल है, सदियों से कई संघर्षों का सामना कर रहा है।' उन्होंने कहा कि कुछ तो किया ही जाना चाहिए, लेकिन यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, 'इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूंगा, जहां वे शांति से रह सकें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें