Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump Take care of the church first Border Czar angry at Pope for criticizing immigration policies

पहले चर्च को संभालें; ट्रंप की अप्रवासन नीतियों की आलोचना करने पर पोप पर भड़के US बॉर्डर जार

  • Donald trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रवासी संबंधी नीतियों की आलोचना करने वाले पोप फ्रांसिस को अमेरिका की तरफ से जवाब मिला है। यूएस बॉर्डर जार होमन ने कहा है कि पोप फ्रांसिस को चर्च से संबंधी मसलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
पहले चर्च को संभालें; ट्रंप की अप्रवासन नीतियों की आलोचना करने पर पोप पर भड़के US बॉर्डर जार

पोप फ्रांसिस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रवासन नीतियों को लेकर लगातार आलोचना करते रहते हैं। अब अमेरीकी बॉर्डर जार टॉम होमन ने पोप फ्रांसिस को जवाब दिया है। होमेन ने पोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वेटिकन चर्च ने अपने चारों और एक मजबूत दीवार बनाकर रखी है, उन्होंने अपने सुरक्षा उपायों को भी मजबूत बनाया है और वह चाहते हैं कि हम अमेरिका को ऐसे ही छोड़ दें।

टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए होमेन ने कहा कि पोप वेटिकन में रहते हैं। वहां उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ मजबूत दीवारें हैं अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से वेटिकन चर्च में प्रवेश करता है तो यह एक गंभीर अपराध है और ऐसा करने वाले को जेल भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि वह वहां पर रहते हैं तो वह अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कर सकते हैं लेकिन अमेरिका के लोग अगर ऐसा करना चाहते हैं तो वह इसकी आलोचना करते हैं।

होमन ने पोप फ्रांसिस को कैथोलिक चर्च से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने का का आह्वान करते हुए कहा कि पोप को कैथोलिक चर्च से ही जुड़े रहना चाहिए और इसे जल्दी से जल्दी ठीक करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। बाहर के मुद्दों से ज्यादा उन्हें अंदर के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि वहां पर बहुत सारी गड़बड़ हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:ईसाई धर्मगुरु पोप ने किस भारतीय संत की तारीफ की, बताया भेदभाव दूर करने वाला नायक
ये भी पढ़ें:आखिर क्यों नारायण गुरु के नाम पर केरल में छिड़ गया विवाद, किस वोट बैंक पर नजर

इससे पहले पोप फ्रांसिस लगातार अप्रवासन विरोधी नीतियों की खिलाफत करते रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रस्ताव को लेकर वह ट्रंप के 'ईसाई नहीं' जैसे शब्दों से भी संबोधित कर चुके हैं। ट्रंप ने वापस आने के बाद एक बार फिर से अवैध प्रवासियों पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी। शपथ लेते ही ट्रंप ने कुछ ही घंटों के अंदर करीब 500 से ज्यादा प्रवासियों को देश से बाहर निकाल दिया।

ट्रंप प्रशासन की इस प्रक्रिया के बारे में जब पोप फ्रांसिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो यह बहुत अपमानजनक होगा। उन्होंने कहा कि यह उन गरीबों को बिल का भुगतान कहने के बराबर होगा,जिनके पास दो वक्त की रोटी जुगाड़ना भी मुश्किल है। यह नहीं चलेगा.. इस तरह से चीजें हल नहीं की जातीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें