भगवान ने किसी मकसद से बचाया था, अब पूरा करेंगे; जीत के बाद गोलीकांड पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'कई लोग मुझसे कहते हैं कि भगवान ने किसी मकसद से मेरी जिंदगी को बचाया है।' इसके आगे उन्होंने कहा कि वह कारण है अपने देश को बचाना और फिर से अमेरिका की महानता को स्थापित करना। उन्होंने कहा कि अब इस मिशन में हम सभी को मिलकर जुटना होगा। हम अपने सभी वादों को पूरा करने वाले हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जनता को संबोधित किया है। उन्होंने विजयी भाषण देते हुए पेन्सिलवेनिया में खुद पर हुए जानलेवा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे किसी खास मकसद से बचाया है। उन्होंने कहा, 'कई लोग मुझसे कहते हैं कि भगवान ने किसी मकसद से मेरी जिंदगी को बचाया है।' इसके आगे उन्होंने कहा कि वह कारण है अपने देश को बचाना और फिर से अमेरिका की महानता को स्थापित करना। उन्होंने कहा कि अब इस मिशन में हम सभी को मिलकर जुटना होगा। हम अपने सभी वादों को पूरा करने वाले हैं।
कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराने वाले ट्रंप ने कहा कि हमारे सामने जो टारगेट है, वह आसान नहीं है। लेकिन मैं अपनी पूरी ताकत और भावना के साथ काम करूंगा। मैं सोच रखा है कि मुझे क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में किसी भी तरह के विभाजन को हमें खत्म करना होगा। हमें एक अमेरिका का लक्ष्य रखना है, जिसमें कोई भेद न रहे। ट्रंप ने कहा कि बीते 4 सालों में जो भेद पैदा किए गए हैं, अब उन्हें पीछे छोड़ना होगा। अब एकजुट हने का टाइम आ गया है। हमें प्रयास करने होंगे और फिर कामयाब होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि वह देश से घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे।
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेताओं से बधाई मिलने लगी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी जीत अमेरिका और भारत के संबंधों का नया इतिहास लिखेगी। उन्होंने कहा कि हमें उसी तरह से काम करना है, जैसे आपके बीते कार्यकाल में हुआ था। वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आपका वापसी पर स्वागत है। नेतन्याहू ने ट्वीट किया, 'प्रिय डोनाल्ड एवं मेलानिया ट्रंप। इतिहास को दोहराने पर आपका स्वागत है। वाइट हाउस में आपकी वापसी से इजरायल और अमेरिका के रिश्तों में नया अध्याय शुरू होगा। अब हमारा गठजोड़ और मजबूत होगा। आज एक बड़ा इतिहास रचा गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।