धमकी के बाद बुलावा, ट्रंप ने भेजा जिनपिंग को न्यौता; क्या आएंगे चीनी राष्ट्रपति?
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है। बता दें कि 20 जनवरी को ट्रंप अपने नए कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है। बता दें कि 20 जनवरी को ट्रंप अपने नए कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप ने नवंबर की शुरुआत में ही चीनी राष्ट्रपति को ही इन्वाइट किया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जिनपिंग ने यह आमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं। बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने चीन को टैरिफ में इजाफे की चेतावनी दी थी। वॉशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने इस मामले में तत्काल टिप्पणी से इनकार किया है। जनवरी में होने वाले कार्यक्रम के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की टीम जोर-शोर से तैयारी में लगी है। इस कार्यक्रम में कई देशों के नेता और राष्ट्राध्यक्ष पहुंचने वाले हैं।
हाल ही में, ट्रंप ने चीन से आयातित सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक की चीनी मूल की कंपनी बाइटडांस के लिए 19 जनवरी की समयसीमा निर्धारित किया गया है। कंपनी से कहा गया है कि वह या तो सोशल मीडिया ऐप को बेच दे या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार रहे। सीबीएस न्यूज के अनुसार, टिकटॉक वर्तमान में अदालत में प्रतिबंध से बचने के लिए लड़ रहा है। पिछले हफ्ते प्रतिबंध को रोकने के लिए बोली हारने के बाद मामला यहां की सुप्रीम कोर्ट में है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक वापसी करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात दी थी। ट्रंप सिर्फ दूसरे राष्ट्रपति हैं, दो अलग-अलग समय में राष्ट्रपति बने हैं। वह पहले 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनसे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने 1884 और 1892 में राष्ट्रपति के रूप में काम किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।