Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump comment on Sunita williams Maybe they will love each other

एक-दूसरे से प्यार… स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स और उनके साथी पर क्या कह गए ट्रंप?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स के वापसी के अभियान को तेज करने की बात कही है। बता दें कि सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर बीते 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और धरती पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
एक-दूसरे से प्यार… स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स और उनके साथी पर क्या कह गए ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातें कई बार इतनी अजीबोगरीब होती हैं कि उनका मतलब निकालना भी मुश्किल होता है। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ट्रंप ने अब भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि इतने समय तक अंतरिक्ष में साथ रहने के बाद उन्हें अब तक अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर से प्यार हो गया होगा। यही नहीं ट्रंप ने सुनीता विलियम्स के बालों पर भी कमेंट किए हैं। बता दें कि सुनीता विलियम्स 20 साल से शादीशुदा हैं।

दरअसल ट्रंप गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को जल्द से जल्द वापस लाने का आश्वासन दिया। ट्रंप से यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई संदेश है, ट्रंप ने कहा, “हम आपको लेने आ रहे हैं।” गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में 8 दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर निकले थे। हालांकि बोइंग स्टारलाइनर में आई तकनीकी दिक्कतों की वजह से वे अब तक लौट नहीं पाए हैं।

क्या कह गए ट्रंप

सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे एक-दूसरे को पसंद आ गए होंगे। शायद वे एक-दूसरे से प्यार करते होंगे, मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें वहीं छोड़ दिया गया है। इसके बारे में सोचो।" बता दें कि सुनीता विलियम्स की शादी को अब 20 साल हो चुके हैं। वहीं विल्मोर भी शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं।

ये भी पढ़ें:लौटने से ठीक पहले सुनीता विलियम्स को आई एक खास की याद, बोलीं- अब और इंतजार नहीं
ये भी पढ़ें:9 महीने टला मिशन, अब वापसी का काउंटडाउन शुरू, कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स?
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स की धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर

बालों की भी तारीफ की

डोनाल्ड ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने लगे हाथों सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ भी की। अंतरिक्ष के शून्य गुरुत्वाकर्षण में सुनीता विलियम्स का एक वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को 'जंगली बालों वाली महिला' कहा। ट्रंप ने कहा, “उनके बाल बहुत घने हैं।” बता दें कि सुनीता विलियम्स की वापसी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और वे 20 मार्च तक धरती पर लौट सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।