Hindi Newsविदेश न्यूज़countdown for return sunita williams return begins When and how will she return

10 दिन से 9 महीने टला मिशन, अब वापसी का काउंटडाउन शुरू; कब-कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स?

  • 10 दिन के मिशन के लिए गईं सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को तकनीकी खामियों के चलते पूरे 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। अब नासा ने उनकी वापसी के लिए तारीख तय कर दी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
10 दिन से 9 महीने टला मिशन, अब वापसी का काउंटडाउन शुरू; कब-कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स?

सुनीता विलियम्स की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे वक्त से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौटने वाली हैं। 10 दिन के मिशन के लिए गईं सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को तकनीकी खामियों के चलते पूरे 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। अब नासा ने उनकी वापसी के लिए तारीख तय कर दी है।

कैसे 10 दिन का मिशन बना 9 महीने की परीक्षा?

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए आईएसएस पहुंचे थे। यह मिशन सिर्फ 10 दिनों का होना था, लेकिन स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खामियां सामने आने लगीं। इसमें प्रोपल्शन सिस्टम की दिक्कतें और ईंधन रिसाव (प्रोपेलेंट लीक) जैसी समस्याएं शामिल थीं। इन दिक्कतों की वजह से नासा ने तय किया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री उसी कैप्सूल से वापस नहीं लौटेंगे।

बोइंग स्टारलाइनर को बाद में बिना क्रू के रिमोट कंट्रोल के जरिए पृथ्वी पर वापस लाया गया, जबकि सुनीता और विलमोर को आईएसएस पर ही रोक दिया गया ताकि बाकी क्रू मिशन का शेड्यूल प्रभावित न हो।

अब कब और कैसे होगी वापसी?

नासा ने आखिरकार उनकी वापसी की योजना पक्की कर दी है। मार्च 2025 में सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटेंगे। स्पेसएक्स ने अपने क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग 12 मार्च, 2025 को तय की है। इसी मिशन की वापसी उड़ान में सुनीता और उनकी टीम वापस लौटेगी।

क्या है मौजूदा हालात?

आईएसएस पर लंबे समय तक रहने के कारण सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ रिपोर्ट्स आई हैं। हालांकि नासा ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन अंतरिक्ष में ज्यादा समय बिताने से शरीर पर असर पड़ना स्वाभाविक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें