Hindi Newsविदेश न्यूज़China human metapneumovirus HMPV sparked global fears alarming visuals emerging

चीन के अस्पतालों का हाल देख डरे लोग, कोरोना की आई याद; क्या ये सब HMPV पीड़ित या कुछ और?

  • सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें चीनी बच्चे काफी कमजोर दिख रहे हैं। मरीज अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और एकदम घबराए माता-पिता उन्हें एकटक देख रहे हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इससे पीड़ितों की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे एक तरह का भय पैदा हो गया है। कई लोग इसे कोविड-19 जैसी महामारी के फिर से फैलने के खतरे के तौर पर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें बच्चे काफी कमजोर दिख रहे हैं। मरीज अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और घबराए माता-पिता उन्हें एकटक देख रहे हैं। कुछ तस्वीरों में दिख रहा है कि अस्पताल में काफी भीड़ लगी हुई है। हॉस्पिटल के वार्ड लोगों से भरे हुए हैं और मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं। ऐसे दृश्य कोरोना महामारी की याद दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें:अलर्ट रहें अस्पताल; चीन में बढ़ते HMPV के प्रकोप के बीच दिल्ली में एडवाइजरी
ये भी पढ़ें:चीन में फैल रहे संक्रमण पर भारत की नजर, WHO से क्या लगाई गुहार; चिंता की बात?

चीन के अस्पतालों से भले ही ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हों, मगर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। हॉस्टिपल में दिख रही भीड़ HMPV से संक्रमितों की नहीं है। बल्कि, चीनी लोग एहतियातन अस्पताल का रुख कर रहे हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि भारत के विपरीत, चीनी बड़े अस्पतालों में जाते हैं और छोटी बीमारियों के लिए भी आईवी ड्रिप की मांग करते हैं। लोग अक्सर डॉक्टर्स से सलाह लेने पहुंचते हैं। आमतौर पर सर्दियों में संक्रमण बढ़ जाता है और बच्चे जल्दी इसकी चपेट में आते हैं। यही वजह है कि इन दिनों बीजिंग समेत दूसरे शहरों के अस्पतालों में भीड़ नजर आ रही है।

'सर्दियों में होने वाली सांस संबंधी बीमारी'

चीनी सरकार भी देश में बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप संबंधी खबरों को अधिक तवज्जो नहीं दे रही है। कहा गया कि सर्दियों के दौरान होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम गंभीर हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है। मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में इन्फ्लूएंजा ए और अन्य श्वसन रोगों के फैलने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘सर्दियों के मौसम में श्वसन संक्रमण चरम पर होता है। पिछले वर्ष की तुलना में ये बीमारियां कम गंभीर प्रतीत होती हैं और छोटे स्तर पर फैल रही हैं। मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें