Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Canadian government cuts study visas by 50 percent

ट्रूडो के देश में भारतीय छात्रों के सपनों पर लगा ब्रेक, कनाडा सरकार ने स्टडी वीजा में की 50% कटौती

  • कनाडा ने इस साल अपने स्टूडेंट वीजा के नियमों को कड़ा कर दिया है और पिछले सालों की तुलना में इस बार बहुत कम वीजा जारी करने की योजना बनाई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:43 AM
share Share

अगर आप हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं और खासकर कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इस साल आपका यह सपना अधूरा रह जाए। कनाडा ने इस साल अपने स्टूडेंट वीजा के नियमों को कड़ा कर दिया है और पिछले सालों की तुलना में इस बार बहुत कम वीजा जारी करने की योजना बनाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की इस नई नीति से भारतीय छात्रों के लिए वहां जाकर पढ़ाई करना पहले से ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कनाडा में जारी होने वाले स्टूडेंट वीजा की संख्या में करीब 50% की गिरावट आने की संभावना है। कनाडा हर साल बड़ी संख्या में वीजा जारी करता है, लेकिन इस बार यह संख्या आधी हो सकती है। अप्लाई बोर्ड की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कनाडा आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या को 2018 और 2019 के स्तर तक सीमित करने की योजना बनाई जा रही है।

2024 के शुरुआती महीने में ही भारतीय छात्रों के स्टूडेंट वीजा अप्रूवल में गिरावट आई है, जो यह संकेत देता है कि आगे भी स्थिति और बिगड़ सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में कनाडा ने 4,36,000 स्टडी परमिट जारी किए थे, लेकिन 2024 के अंत तक यह संख्या घटकर सिर्फ 2,31,000 तक सीमित रह सकती है। इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 39% कम स्टडी परमिट्स जारी किए जाएंगे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई करने जाते हैं। 2022 में कनाडा आए कुल 5.5 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से 2.26 लाख छात्र सिर्फ भारत से थे। इसके अलावा, वर्तमान में 3.2 लाख भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई और काम कर रहे हैं, जो वहां की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कनाडा ने इस साल विदेशी छात्रों की संख्या सीमित करने का फैसला क्यों किया, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। फाइनेंशियल बर्डन यानी वित्तीय बोझ के बढ़ने से इमीग्रेशन पॉलिसी में सख्ती लाई गई है। इसका सीधा असर उन छात्रों पर पड़ रहा है, जो उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाना चाहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें