ट्रंप की धमकियों के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त हुआ कनाडा, भारतीयों पर क्या कहा?
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा अमेरिका में अवैध प्रवासियों को घुसने से नहीं रोकता है, तो वह कनाडा पर 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगा देंगे। इसके बाद अब कनाडा एक्शन मोड में आ गया है।
अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन ना लेने पर कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दे कर ट्रंप ने ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कनाडा इस समस्या से उबरने के लिए कई कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में अब कनाडा ने कहा है कि वह अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने वाले प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स के सवालों के जवाब देते हुए कनाडा की इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है और इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।
कनाडा की तरफ से बातचीत करते हुए प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, "भारतीय नागरिक अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों में सबसे बड़े समूह थे। हालांकि हमारी त्वरित कार्रवाई की वजह से यह संख्या काफी हद तक कम हो गई है।" उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही हमें हमारे सिस्टम के इस दुरुपयोग के बारे में पता चला हमने कार्रवाई की। इस एक्शन की वजह से जून 2024 से कनाडाई परमिट/वीजा धारकों द्वारा अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वालों में 84% की कमी आई है। इसके अलावा बाकी देशों के प्रवासियों में भी 61% भी कमी आई है।”
वहीं अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती दल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में कनाडा अमेरिका सीमा पर 27 से ज्यादा मुठभेड़ की घटनाएं हुई। इनमें से 25 प्रतिशत मामले या लगभग 7113 घटनाएं भारतीय नागरिकों से जुड़े थे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर रोक नहीं रोकता है, तो उनका प्रशासन कनाडा पर 25 प्रतिशत भारी टैरिफ लगाएगा। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले लोगों में 20 प्रतिशत से अधिक संख्या भारतीयों की है।
इस पहले ईडी ने 24 दिसंबर को एक बयान में बताया था कि गांधीनगर और वडोदरा में आठ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया जिसकी मदद से उन्होंने अवैध चैनलों के माध्यम से कनाडा से यूएसए भेजने की साजिश का पर्दाफाश किया। ईडी ने यह भी आरोप लगाया कि इसमें कनाडाई संस्थानों की मिलीभगत भी थी। 19 जनवरी, 2022 को अमेरिकी सीमा के पास मैनिटोबा प्रांत में चार भारतीय नागरिकों की मौत के बाद जांच में तेजी आई है। वे अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।