Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump calls Justin Trudeau amid US Canada trade war

टैरिफ वार में ठिठके ट्रंप, मैक्सिको को एक माह की मोहलत; ट्रूडो से भी फोन पर की बात

  • US Canada trade war: अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को काउंटर करने के लिए कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया था। कनाडा के इस फैसले के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को फोन मिलाया है। वहीं मैक्सिको को भी टैरिफ के मामले में एक महीने का समय दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ वार में ठिठके ट्रंप, मैक्सिको को एक माह की मोहलत; ट्रूडो से भी फोन पर की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के साथ ही अन्य देशों पर टैरिफ की बरसात कर रहे हैं। अब दूसरे देशों ने इस पर जवाब देना शुरू कर दिया है। अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ की घोषणा कर दी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम से बात की है। इसके बाद शीनबाम ने घोषणा करते हुए कहा कि ट्रंप से बातचीत के बाद अमेरिका लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टालने पर सहमत हो गया है। वहीं कनाडा और चीन के ऊपर अमेरिका के द्वारा घोषित किए गए टैरिफ मंगलवार से लागू होने वाले हैं।

कनाडा के मामले में ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अभी मेरी जस्टिन ट्रूडो से बात हुई। हम दोपहर तीन बजे एक बार फिर से बात करेंगे। ट्रंप ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को ड्रग्स के खिलाफ युद्ध बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा के ऊपर टैरिफ लगाने का उद्देश्य फेंटेनाइट के प्रवाह को रोकना है। कनाडा के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच में यह बातचीत ऐसे समय में सामने आई है, जब कनाडा की तरफ से अमेरिका के ऊपर टैरिफ की घोषणा की गई है। व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर मैक्सिको गंभीर है। लेकिन कनाडा ने इसे गलत तरीके से पड़ोसी देशों के बीच होने वाला व्यापार युद्ध समझ लिया है।

मैक्सिको को एक माह की मोहलत

अमेरिका के दूसरे पड़ोसी देश मैक्सिको को डोनाल्ड ट्रंप ने राहत दी है। मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक अच्छी बातचीत हुई है। अमेरिका टैरिफ के मामले में एक माह का विलंब करने के लिए सहमत हो गया है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी चिंताओं को समझते हैं। इसलिए मैक्सिको अमेरिका में अवैध दवाइयों के प्रवाह को रोकने के लिए उत्तरी सीमा पर 10 हजार नेशनल गार्ड तैनात करेगा। यह गार्ड खासतौर पर फेंटेनाइल को रोकने पर ध्यान देंगे। इसके साथ ही अमेरिका भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

आपको बता दें कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि कनाडा के साथ मैक्सिको भी अमेरिकी टैरिफ का जवाब अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाकर देने वाला है। लेकिन फिलहाल मैक्सिको ने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया है।

ये भी पढ़ें:अब मित्र देश भी हो सकते हैं ट्रंप का शिकार; व्यापार घाटा देने में टॉप-10 कौन-कौन
ये भी पढ़ें:कनाडा, चीन के बाद इस देश को डोनाल्ड ट्रंप का झटका, बोले- अब यूरोप की बारी

कनाडा ने पलटवार करके लगाए थे टैरिफ

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के पहले से ही कनाडा के खिलाफ अपने तेवरों को साफ कर दिया था। हाल ही में उन्होंने कनाडा के खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा भी कर दी। इसके जवाब में ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 155 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। इन उत्पादों में बीयर, वाइन, घरेलू सामान और खेल के सामान शामिल थे। इसके साथ ही कनाडाई जनता ने भी अमेरिका उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया।इसकी घोषणा करते हुए ट्रूडो ने कहा कि व्हाइट हाउस की तरफ से जो कार्यवाही की गई है, उसने हमारी एकजुटता को ठेस पहुंचाई है। हम कनाडा के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगे।

इससे पहले ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए अपने पोस्ट में कहा कि ये शुल्क ‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’ आवश्यक हैं।

ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको तथा कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की। कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें