Hindi Newsदेश न्यूज़Modi and Trump likely to meet on February 13, Trump may host a dinner for Prime minister

मोदी और ट्रंप की मुलाकात की आ गई तारीख! वाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक फ्रांस के दौरे के बाद 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी फरवरी में वाइट हाउस आ सकते हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 3 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
मोदी और ट्रंप की मुलाकात की आ गई तारीख! वाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बताया है कि पीएम की यात्रा के दौरान ट्रंप खुद मोदी के लिए डिनर का आयोजन भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस महीने अपने फ्रांस के दौरे के बाद 12 फरवरी की शाम को वॉशिंगटन पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं के साथ भी बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि बीते सप्ताह दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। वहीं बीते सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी फरवरी में वाइट हाउस आ सकते हैं।

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई फोन कॉल का जिक्र करते हुए ट्रंप ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। ट्रंप ने कहा था, “मैंने मोदी से लंबी बातचीत की। वह संभवतः अगले महीने वाइट हाउस आयेंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।” मामले से परिचित लोगों ने कहा है कि ट्रंप भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और इस कार्यकाल में भारत में अमेरिकी वाणिज्यिक हितों को मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस मुलाकात के दौरान कई ऐसे विषयों पर सहमति बन सकती है।

अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर क्या होगा रुख?

फोन कॉल पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने मोदी के साथ अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी चर्चा की है और उन्हें उम्मीद है कि और भारत इस मामले में सही कदम ही उठाएगा। ट्रंप की सख्ती के बीच भारत ने पहले ही कहा है कि वह अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे सभी भारतीयों को वापस लेकर आएगा। इस मुद्दे पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है और इसके इर्द-गिर्द के परिदृश्य का प्रबंधन राजनीतिक रूप से संवेदनशील है।

ये भी पढ़ें:PM को बुला लें ट्रंप इसलिए US गए जयशंकर; राहुल के बयान से बवाल, ज्ञान पर सवाल
ये भी पढ़ें:ना अमेरिका और ना रूस, पुतिन और ट्रंप की इन मुस्लिम देशों में हो सकती है मुलाकात
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त हैं या दुश्मन? सवाल का जयशंकर ने क्या दिया जवाब

पिछले साल सितंबर में अमेरिका गए थे PM

बता दें कि राष्ट्रपति के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा भारत की ही थी। वहीं ट्रंप और मोदी के बीच संबंध दोस्ताना रहे हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रेलिया में हजारों लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर गए थे, यहां उन्होंने चौथे क्वॉड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसकी मेजबानी तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें