Hindi Newsविदेश न्यूज़California massive fire break out Investigators gave possible reasons

कैलिफोर्निया के जंगलों में कैसे लगी इतनी भीषण आग? जांचकर्ताओं ने बताए संभावित कारण

  • California massive fire break out: संयुक्त राज्य अमेरिका में इस समय पर अरबों डॉलर की संपत्ति आग की वजह से जलकर खाक हो चुकी है, जबकि 16 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि अभी तक आग लगने की कोई सटीक वजह निकलकर सामने नहीं आई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका फिलहाल जंगल की आग से जूझ रहा है। हॉलीवुड के गढ़ लॉस एंजिल्स में लगी इस आग में अरबों की संपत्ति नष्ट हो चुकी है, जबकि 16 लोगों की भी मौत हो गई है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अमेरिकी सरकार फिलहाल आग की मुख्य वजहों और इसके इतने भीषण होने के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।

अरबों की संपत्ति नष्ट कर देने वाली इस आग को लेकर कई तरह की बातें जारी हैं। कई अमेरिकी अधिकारियों ने पिएड्रा मोराडा ड्राइव पर एक घर के पीछे आग के हवा से भड़कने को इसका मुख्य स्त्रोत बताया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है कि मुख्य वजह यही है। न ही अभी तक सरकार की तरफ से कोई स्पष्टता जारी की गई है कि आग की शुरुआत किस वजह से हुई।

नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में आकाशीय बिजली आग लगने का सबसे बड़ा कारण है। हालांकि पैलिसेड्स क्षेत्र में या ईटन फायर के आसपास के किसी भी इलाके में बिजली गिरने की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। इसलिए इसे भी एक संभावना के रूप में खारिज कर दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका में आग लगने के दो और मुख्य कारण बिजली के तारों का आपस में टकराना या फिर किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग हो सकता है।

ये भी पढ़ें:तेज हवाओं ने बढ़ा दी अमेरिका की मुसीबत, शहरों की ओर फैलने लगी भीषण आग; 16 की मौत
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की जिद के आगे झुक गया ग्रीनलैंड? अमेरिका को दे रहा यह खास ऑफर

आयोग के संचार निदेशक टेरी प्रॉस्पर ने कहा कि जब भी जंगल क्षेत्र में जुड़ी बिजली की घटनाओं के बारे में पता चलता है तो सबसे पहले कैलिफोर्निया पब्लिक आयोग में रिपोर्ट की जाती है। कंपनी ने बताया कि उसके पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है, जिसमें कहा गया हो कि आग लगने में उसके उपकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से की गई जांच में भी पता चला है कि आग लगने के समय से एक घंटे बाद तक हमारी लाइनों में कोई दिक्कत नहीं आई थी। जांचकर्ता इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि हो सकता है कि आग किसी दुर्घटना की वजह से लगी हो। क्योंकि 2021 में एक जोड़े के जेंडर रिवील स्टंट के दौरान एक बड़ी आग लग गई थी, जिसकी वजह से करीब 90 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जलकर खाक होगया था।

अभी फिलहाल आग लगने के सही और सटीक कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। अधिकारियों के मुताबिक अभी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें