Hindi Newsविदेश न्यूज़los angeles fire wind speed increased tension as cities might burn 16 dead

तेज हवाओं ने बढ़ा दी अमेरिका की मुसीबत, शहरों की ओर फैलने लगी भीषण आग; 16 की मौत

  • लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग रिहाइशी इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रही है। तेज हवाओं ने टेंशन और बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में अगर आग पर काबू ना पाया गया तो हजारों घर जलकर खाक हो सकते हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका लॉस एंजिल्स काउंटी में जंगल की आग को फैलने से रोकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। तेज हवाओं ने मुसीबत और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाओं की वजह से आग तेजी से रिहाइशी इलाके की ओर बढ़ रहा है। अगर शहरों तक आग पहुंच जाती है तो बड़ी संख्या में मकान जलकर खाक हो सकता हैं। अब तक इस आग में कम से कम 12 हजार मकान जल गए हैं। हॉलिवुड हिल्स पर कई स्टार्स के बंगले भी इस आग की चपेट में आ गए। आग ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है।

मृतकों में से ग्यारह ईटन की आग से संबंधित थे और पांच पालिसैड्स क्षेत्र में आग से झुलसे थे। मंगलवार शाम को लगी इस घातक ईटन आग से अल्टाडेना और पासाडेना के पास 14,117 एकड़ क्षेत्र बरबाद हो गया हालांकि शनिवार दोपहर तक 15 प्रतिशत क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पा लिया गया था। पैलिसेड्स फायर, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में कम से कम पांच सक्रिय जंगल की आग में सबसे बड़ी है, जिसने 22,660 एकड़ (91.7 वर्ग किलोमीटर) को झुलसा दिया है और मंगलवार से 5,300 से अधिक मकानों को नष्ट कर दिया है। आग पर अब तक 11 प्रतिशत काबू पाया जा चुका है।

सीएएल फायर ने बताया कि मध्यम से तेज गर्म और शुष्क सांता एना हवाएं मंगलवार और बुधवार को लौटने की संभावना है, जिससे आग और फ़ैल जाएगी। कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने शनिवार को कहा कि वह अग्निशमन में सहायता के लिए कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड की तैनाती को दोगुना कर रहे हैं, और लॉस एंजिल्स की आग से लड़ने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा संसाधनों को तैनात किया गया है, इस क्षेत्र में अब 1,680 कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्डमैन सक्रिय हैं।

जानकारी की मुताबिक हवाओं की वजह से पूर्व की ओर तेजी से बढ़ रही है। इतने प्रयास के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। अगर इशी तरह आग बढ़ती रही तो गेट्टी सेंटर आर्ट म्यूजियम औऱ घनी आबादी वाला सैन फर्नांडो वैली भी चपेट में आ सकता है।

पानी की भी हो रही कमी

आग बुझाने के प्रयासों के बीच पानी को लेकर भी बहस होने लगी है। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए की पानी की कमी की वजदह से कैसे लॉस एंजिलिस में हॉलिवुड सितारों के मकान और बंगले जलकर खाक हो गए। कई जगहों पर आग के बीच लूटपाट की खबरें भी सामने आई हैं। ऐसे में सेंट मोनिका में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें