Hindi Newsविदेश न्यूज़Denmark is making a new offer to Donald Trump in the Greenland case

डोनाल्ड ट्रंप की जिद के आगे झुक गया ग्रीनलैंड? अमेरिका को दे रहा यह खास ऑफर

  • Donald trump Greenland: डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे वाली बात से यूरोप के हाथ पैर फूले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक डेनमार्क ने अमेरिका को एक संदेश भेजकर कहा है कि वह चाहें तो ग्रीनलैंड पर और सैन्य अड्डे स्थापित कर सकते हैं लेकिन वह द्वीप की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड के कब्जे की मंशा ने पूरे विश्व में एक नई चर्चा को जन्म दिया है। ट्रंप का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें यह द्वीप चाहिए। हालांकि ग्रीनलैंड पर अमेरिका का एक सैन्य अड्डा पहले से ही मौजूद है। वर्तमान में ग्रीनलैंड, डेनमार्क की राजशाही के अंतर्गत आता है, जो कि अमेरिका का ही सैन्य सहयोगी है। लेकिन तब भी ट्रंप खुलेआम इस पर टैरिफ से या फिर सैन्य सहयोग से कब्जा जमाने की बात कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डेनमार्क ने पहले इस प्रस्ताव का विरोध किया और अमेरिका को साफ शब्दों में कह दिया कि उनका यह द्वीप बिकाऊ नहीं है। हालांकि अब एक्सियोस ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि डेनमार्क ने ट्रंप की टीम को एक खास संदेश भेजा है। डेनमार्क की तरफ से जारी इस संदेश में कहा गया है कि अगर अमेरिका सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से ग्रीनलैंड पर सैन्य उपस्थिति बढ़ाना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। लेकिन वह द्वीप की स्वतंत्रता पर दावा नहीं कर सकता।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डेनमार्क सरकार डोनाल्ड ट्रंप के यह भरोसा दिलाना चाहती है कि ग्रीनलैंड पर कब्जा किए बिना भी उनकी सुरक्षा चिंताओं को काउंटर किया जा सकता है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने ट्रंप के साथ एक बैठक के लिए कहा है। हालांकि यह बैठक तभी होगी जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर होंगे। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एगेडे ने भी कहा कि वह अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं के ध्यान में रखकर ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन वह द्वीप की स्वतंत्रता के साथ समझौता नहीं करेंगे। ट्रंप के कब्जे वाले बयानों पर डेनमार्क की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है।

ये भी पढ़ें:जाते-जाते अप्रवासियों को गिफ्ट दे गए बाइडन, फैसला पलटना ट्रंप के लिए भी मुश्किल
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की कब्जे वाली बातों से भड़के ग्रीनलैंड निवासी, बोले- हमारा देश…

इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वैश्विक सीमाओं को फिर से खींचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले में टैरिफ और आर्थिक रूप से दवाब बनाकर यह करने की कोशिश करूंगा लेकिन तब भी अगर यह नहीं होता है तो फिर मैं सैन्य बल द्वारा ऐसा करने का प्रयास करूंगा। ट्रंप ने ग्रीनलैंड, कनाडा, गल्फ ऑफ मैक्सिकों और पनामा नहर को वापस से अमेरिकी आधिपत्य में लाने की वकालत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें