Hindi Newsविदेश न्यूज़bilawal bhutto admits we make terrorists amid pahalgam terror attack

पहलगाम हमले पर तनाव के बीच बिलावल भुट्टो ने भी माना- आतंकियों को पालकर हमने गलती की

बिलावल ने कहा, ‘जहां तक रक्षा मंत्री की बात है। मुझे नहीं लगता कि यह बात सीक्रेट है कि पाकिस्तान का एक इतिहास रहा है। इसका नतीजा रहा कि हमें भुगतना भी पड़ा है। हमारे यहां कट्टरता की लहर पैदा हुई है। लेकिन अब हमने कुछ सबक भी सीखे हैं। हमने इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आंतरिक सुधार भी किए हैं।’

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादFri, 2 May 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर तनाव के बीच बिलावल भुट्टो ने भी माना- आतंकियों को पालकर हमने गलती की

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले दिनों भारत को गीदड़भभकी दी थी। सिंधु जल समझौते को रोके जाने पर बिलावल ने कहा था कि सिंधु नदी में यदि पानी नहीं बहेगा तो फिर हम खून बहा देंगे। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी। इस बीच उन्होंने ऐसा कबूलनामा किया है, जिसने पाकिस्तान के गुनाहों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस कबूलनामे को सही बताया है, जिसमें उसका कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा था कि हमने करीब तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह काम किया है। हमने आतंकवादी पाले और उन्हें ट्रेनिंग दी। ब्रिटेन के लिए भी ऐसा किया गया।

अब बिलावल भुट्टो ने भी इसे सही बताया है। स्काई न्यूज की पत्रकार यालदा हाकिम के साथ बातचीत में बिलावल ने कहा, 'जहां तक रक्षा मंत्री की बात है। मुझे नहीं लगता कि यह बात सीक्रेट है कि पाकिस्तान का एक इतिहास रहा है। इसका नतीजा रहा कि हमें भुगतना भी पड़ा है। हमारे यहां कट्टरता की लहर पैदा हुई है। इसका नतीजा हुआ कि हमने भुगता। लेकिन अब हमने कुछ सबक भी सीखे हैं। हमने इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आंतरिक सुधार भी किए हैं।' उन्होंने कहा कि यह सच है कि पाकिस्तान का एक कट्टरता का इतिहास रहा है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ गए हैं।

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास की बात है तो वह अब बीता हुआ कल ही है। आज के फैसले हमारे उससे प्रभावित नहीं हैं। यह बात सही है कि वह हमारा बीता हुआ दुर्भाग्यपूर्ण कल था। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए कदम उठाए हैं और उसका असर भी दिखता है। बता दें कि ख्वाजा आसिफ से सवाल हुआ था कि क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन करने, ट्रेनिंग और फंडिंग देने का इतिहास रहा है।

ख्वाजा आसिफ ने कहा था- गलती न करते तो इतिहास हमारा कुछ और होता

इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा था, 'हम यह गंदा काम तीन दशकों से अमेरिका के लिए करते रहे हैं। पश्चिमी देशों और ब्रिटेन के लिए भी ऐसा किया है। यह हमारी गलती थी और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। यही वजह है कि आज आप मुझसे यह सवाल कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि यदि हमने सोवियत संघ के खिलाफ चली जंग में हिस्सा न लिया होता और फिर 9/11 के हमले के बाद अमेरिका साथ न दिया होता तो हमारी कहानी कुछ और ही होती।

ये भी पढ़ें:भारत सरकार का एक और ऐक्शन, अब पाक के रक्षा मंत्री आसिफ का X अकाउंट किया 'बंद'
ये भी पढ़ें:सिर्फ लाश दफनाने आते हैं, US पाकिस्तानियों पर क्यों भड़के आसिफ ख्वाजा
ये भी पढ़ें:दिवालिया हुआ PAK, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा ऐलान; देखें VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें