Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan defence minister khawaja asif disrespectful statement on pakistanis who living in us - International news in Hindi

सिर्फ लाशों को दफनाने आते हैं, अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों पर क्यों भड़के शहबाज के टॉप मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान की खराब आर्थिक दुर्दशा के बीच शहबाज के टॉप मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों को बेशर्म कहा है। रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि ये लोग यहां सिर्फ लाशों को दफनाने आते हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादSat, 17 June 2023 11:05 AM
share Share
Follow Us on
सिर्फ लाशों को दफनाने आते हैं, अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों पर क्यों भड़के शहबाज के टॉप मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान की खराब आर्थिक दुर्दशा के बीच शहबाज के टॉप मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों को बेशर्म कहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि ये लोग ऐसे हैं जो यहां सिर्फ लाशों को दफनाने के लिए आते हैं। उनके बयान को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ पाकिस्तानी-डिसेंट ऑफ नॉर्थ अमेरिका (APPNA) ने आड़े हाथों लिया है। पाक नेशनल असेंबली में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।

बुधवार को अपने भाषण के दौरान, आसिफ ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में पाकिस्तानी प्रवासियों का जिक्र करते हुए "निंदा और अपमानजनक भाषा" का इस्तेमाल किया था। आसिफ ने अपने भाषण में कहा, "पाकिस्तान के बाहर बैठे अंग्रेजी बोलने वाले कह रहे हैं कि रेमिटेंस बंद कर दिया जाएगा... रेमिटेंस खाड़ी देशों द्वारा भेजा जाता है। कोई कनाडा में रह रहा है, कोई अमेरिका में... ये बेशर्म लोग हैं, ये वतन में आकर सिर्फ लाशों को दफनाने के लिए आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं।"

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, आसिफ की इस टिप्पणी की एपीपीएनए ने कड़ी आलोचना की है। अमेरिका में पाकिस्तानियों के लिए काम करने वाले संगठन ने उन्हें उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पाकिस्तानियों के प्रति "स्पष्ट रूप से तिरस्कारपूर्ण" करार दिया। APPNA ने जोर देकर कहा कि पश्चिमी दुनिया, विशेष रूप से उत्तरी अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी डायस्पोरा ने हमेशा पाकिस्तान के कल्याण को प्राथमिकता दी है। राष्ट्र के लिए उनकी अनगिनत सेवाओं ने उन्हें सम्मान और गौरव प्रदान किया है, जिससे वे वैश्विक समुदाय में पाकिस्तान के सच्चे राजदूत बन गए हैं।

संगठन ने आसिफ की अपमानजनक टिप्पणियों पर अपनी निराशा व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक मतभेदों को घृणास्पद बयानबाजी से रहित नागरिक संवाद के माध्यम से संबोधित किया जाना चाहिए। APPNA ने आसिफ की टिप्पणियों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की, विशेष रूप से उनके इस दावे पर कि उत्तरी अमेरिका या यूरोप के प्रवासी पाकिस्तानी केवल अपने बुजुर्गों को दफनाने या संपत्ति बेचने के उद्देश्य से पाकिस्तान जाते हैं।

आसिफ पर ऐक्शन की मांग
संगठन ने इन टिप्पणियों को अपमानजनक और बेहद खराब माना, इस बात पर बल दिया कि ऐसी भावनाओं को कभी भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। APPNA ने नेशनल असेंबली के सदस्यों के प्रति भी निराशा व्यक्त की, जिन्होंने आसिफ के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। संगठन ने सुझाव दिया कि एनए अध्यक्ष को इस बयान पर गौर करना चाहिए था और इन घृणित शब्दों को संसदीय रिकॉर्ड से निकाल देना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें