Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk should first apologize and then license to Starlink Pakistani MPs angry

पहले माफी मांगे एलन मस्क फिर स्टारलिंक को देंगे लाइसेंस; क्यों भड़के पाकिस्तानी सांसद

  • मस्क ने बार-बार उन दावों को उजागर किया है कि कैसे पाकिस्तानी मूल के पुरुष इंग्लैंड में ज्यादातर श्वेत लड़कियों को निशाना बनाकर किए गए ऐतिहासिक बलात्कार के मामलों के लिए जिम्मेदार थे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 23 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
पहले माफी मांगे एलन मस्क फिर स्टारलिंक को देंगे लाइसेंस; क्यों भड़के पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तान के सांसद अमेरिका के अरबपति एलन मस्क से माफी की मांग कर रहे हैं। एक सांसद ने गुरुवार को एलन मस्क पर "पाकिस्तान विरोधी प्रचार" करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान का कहना है कि एलन मस्क उसके देश में अपनी स्टारलिंक सेवा के लिए अप्रूवल चाहते हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर स्टारलिंक ने पाकिस्तान में संचालन के वास्ते लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। फिलहाल मस्क की कंपनी मंजूरी का इंतजार कर रही है।

बुधवार को पाकिस्तान की सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार पर बनी समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। समिति की अध्यक्ष पलबाशा मोहम्मद जई खान ने एएफपी को बताया कि कई सांसदों ने मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की। सांसदों का कहना है कि मस्क ने ब्रिटेन में ऐतिहासिक बलात्कार मामलों को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उनमें पाकिस्तानी मूल के लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया।

इन टिप्पणियों को "पाकिस्तान विरोधी प्रचार" के रूप में देखा जा रहा है। सांसदों ने स्टारलिंक की पाकिस्तान में सेवा शुरू करने की अनुमति पर विचार के दौरान मस्क से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। बता दें कि मस्क ने बार-बार उन दावों को उजागर किया है कि कैसे पाकिस्तानी मूल के पुरुष इंग्लैंड में ज्यादातर श्वेत लड़कियों को निशाना बनाकर किए गए ऐतिहासिक बलात्कार के मामलों के लिए जिम्मेदार थे।

ये भी पढ़ें:पाक ग्रूमिंग गैंग कर रहा घिनौने अपराध, प्रियंका चतुर्वेदी को मिला मस्क का समर्थन
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन में बच्चियों का रेप करते रहे पाकिस्तानी, कैसे फंसाता था ग्रूमिंग गैंग

जई खान ने बताया कि सांसदों में ऐसी भावना है कि माफी की शर्त पर ही मस्क की कंपनी को मंजूरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह एक पूर्व शर्त होनी चाहिए, लेकिन यह चर्चा का एक हिस्सा था और हम केवल सरकार को अपनी सिफारिशें दे सकते हैं।"

इग्लैंड में 2014 में एक सार्वजनिक जांच में पाया गया कि 265,000 निवासियों के शहर रोदरहैम में, एक गिरोह ने 16 साल की अवधि में कम से कम 1,400 लड़कियों को ड्रग्स दिया, बलात्कार किया और यौन शोषण किया। अदालती मामलों की एक लंबी फेहरिस्त में अंततः दर्जनों पुरुषों को दोषी ठहराया, जिनमें ज्यादातर दक्षिण एशियाई मूल के थे। पीड़ित कमजोर, ज्यादातर श्वेत, लड़कियां थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें