जलते बांग्लादेश में दंगों के दौरान हजार से ज्यादा लोगों की गई जानें, 400 लोगों ने गंवाई आंखें- सरकार
- पिछले दो महीने में हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश में विद्रोह के दौरान एक हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी। अंतरिम सरकार में स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
बांग्लादेश में पिछले दो महीने से जारी विरोध और हिंसा के बाद अंतरिम सरकार ने शासन अपने हाथ ले लिया है। अब सरकार ने बताया है कि छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हिंसा के बीच 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। देश की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने राजारबाग में केंद्रीय पुलिस अस्पताल का दौरा करने के बाद स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान यह आंकड़ें पेश किए हैं।
बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के मुताबिक सलाहकार ने अस्पताल के सर्जरी विभाग में घायल पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। नूरजहां ने बताया है कि सरकार विद्रोह के दौरान दृष्टि गंवा चुके लोगों को विशेष देखभाल देने की कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां ने कहा है कि कई घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया है कि कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आई हैं। वहीं घायल छात्र कोऑर्डिनेटर का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने दिया है अलग डाटा
वहीं इस मामले पर ह्यूमन राइट्स सपोर्ट सोसाइटी ने कहा है कि 21 अगस्त को उसे पीड़ितों के परिवारों, अस्पतालों, प्रत्यक्षदर्शियों और राष्ट्रीय अखबारों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन के दौरान 819 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की 16 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश में 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच छात्रों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान 650 लोग मारे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।