बांग्लादेश बना साल का सबसे बेहतर देश, सीरिया नंबर 2 पर; क्या है पूरा मामला
- बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के द्वारा सालों से सत्ता में बैठी एक तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका। वहीं दूसरी ओर सीरिया में 13 सालों के गृहयुद्ध के बाद असद सरकार का पतन हो गया। विद्रोहियों ने देश की कमान संभाल ली है। असद के जाने के बाद सीरियाई लोगों में खुशी का माहौल है।
अल्पसंख्यों पर अत्याचारों को लेकर चर्चा में बने बांग्लादेश को एक रिपोर्ट में साल का सबसे बेहतर देश बताया गया है। इसके अनुसार बांग्लादेश ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें तथाकथित छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने की बात का भी समर्थन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आंदोलन से छात्रों ने देश में सालों से शासन कर रही एक तानाशाह और दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंका।
यूके के मीडिया हाउस द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक वह हर साल यह लिस्ट जारी करते हैं। इस लिस्ट में वह किसी अमीर या खुशहाल या पुण्य करने वाले देश को न चुनकर ऐसे देश को चुनते हैं, जिसने पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा बेहतर सुधार किया हो। हर साल की तरह उन्होंने इस साल भी अपनी एक लिस्ट जारी की है।
रिपोर्ट में कहा गया कि हमारा इस साल का विजेता बांग्लादेश है, एक ऐसा देश जिसने एक छात्र आंदोलन के दम पर करोडों की आबादी वाले देश पर 15 सालों से शासन कर रही एक तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंका। बेशक शेख हसीना एक स्तंत्रता सेनानी की बेटी थीं और उन्होंने बांग्लादेश को एक तेज आर्थिक विकास की ओर अग्रसर भी किया लेकिन वह एक दमनकारी शासक थीं। उन्होंने चुनावों में धांधली की, विरोधियों को जेल में डाला और तो और सेना को प्रदर्शनकारियों को गोली मार देने का आदेश दे दिया।
हालांकि रिपोर्ट में बांग्लादेश में इस समय की सबसे बड़ी पार्टी बीएनपी को आक्रामक बताते हुए कहा कि इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा इस्लामी चरमपंथ ही है। लेकिन अभी तक जितने भी परिवर्तन हुए हैं वह उत्साहजनक हैं।
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की तारीफ करते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार को छात्रों, सेना, व्यापारियों और नागरिकों का सर्मथन हासिल है और उसने अर्थव्यवस्था को भी बेहतर ढंग से संभाल रखा है। भारत के साथ बांग्लादेश के संबंधों की बात करते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि आगामी साल में बांग्लादेश को भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारने होंगे। इसके साथ ही जल्दी से जल्दी चुनावों को लेकर भी फैसला करना होगा।
असद का शासन हटने के बाद सीरिया बना उपविजेता
पिछले 8 दिसंबर को असद परिवार का दशकों पुराना शासन सीरिया पर से खत्म हो गया। विद्रोही गुटों ने बशर के शासन को उखाड़ फेंका। रिपोर्ट के मुताबिक इसी दिन सीरिया हमारे लिए एक उपविजेता की भूमिका में आ गया। पिछले 13 सालों से चल रहे गृहयुद्ध में करीब 6 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। असद ने अपना शासन बचाने के लिए दुनियाभर के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने अपनी सेना को हथियार और पैसा उपलब्ध कराने के लिए नशीली दवाओं का जमकर उत्पादन किया। असद के जाने के बाद सीरियाई लोगों में खुशी का माहौल है। इसलिए वह हमारे लिए उपविजेता की भूमिका में हैं।
2023 में आई इस रिपोर्ट के पिछले संस्करण में ग्रीस को इसका विजेता बताया गया था। 2023 में ग्रीस ने अपने लंबे समय से चले आ रहे आर्थिक संकट से आजादी पाई थी और एक स्थाई सरकार का चुनाव किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।